सहकारिता, पशुपालन, पर्यटन के लिए क्या रहे धामी कैबिनेट के बड़े फैसले, एक मिनट में पढ़िए

Share this news

DEHRADUN: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में उत्तराखंड मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सहकारिता, पशुपालन, डेयरी और पर्यटन से जुड़े कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।

सहकारिता विभाग में ब्लॉक स्तर तक ऑडिट

बैठक के निर्णयों की जानकारी सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने प्रेस वार्ता में दी। बताया कि कैबिनेट ने सहकारिता विभाग में ब्लॉक से लेकर राज्य स्तर तक ऑडिट कराने के निर्णय पर मुहर लगाई। इस कार्य के लिए उप निबंधक (ऑडिट) लेवल-11 का पद सृजित किया गया है, जो पांच वर्ष की अवधि के लिए प्रतिनियुक्ति से भरा जाएगा।

बदरीनाथ धाम में सौंदर्यीकरण को मंजूरी

बदरीनाथ धाम मास्टर प्लान के तहत सौंदर्यीकरण कार्यों को भी हरी झंडी दी गई। इसके अंतर्गत दीवारों पर कलात्मक चित्रण (आर्टवर्क) किया जाएगा, जिसमें आईएसबीटी की दीवारें भी शामिल होंगी।

पशुपालन विभाग

पशुपालन विभाग में अनुसूचित जाति के लोगों को 90 फीसदी की सब्सिडी पर गाय दी जाती थी। इसी तरह डेयरी विभाग की ‘गंगा गाय योजना’ के तहत सामान्य वर्ग के लोगों को सब्सिडी दी जाती है। अब इन दोनों योजनाओं को मर्ज करने की मंजूरी कैबिनेट ने दी है। हालांकि, सामान्य वर्ग को कितनी सब्सिडी मिलेगी, इस पर निर्णय अगली कैबिनेट बैठक में होगा।

पशुपालन विभाग में पशुधन प्रसार अधिकारी के 429 पद खाली हैं। अभी तक भर्ती प्रक्रिया के तहत अधिकारियों को दो साल की ट्रेनिंग दी जाती है, अधिकारियों के चयन और ट्रेनिंग के बाद ज्वाइनिंग में चार साल का समय लग जाता है। कैबिनेट ने तय किया है कि ट्रेनिंग समय को दो साल से घटाकर एक साल किया जाए।

चारधाम के अलावा अन्य मंदिरों में भी जाएं श्रद्धालु

कैबिनेट बैठक के दौरान प्रदेश के तमाम मंदिरों में बढ़ रहे श्रद्धालुओं की संख्या पर भी चर्चा की गयी। सरकार की कोशिश है कि चारधाम समेत प्रदेश के प्रसिद्ध मंदिरों के साथ ही राज्य में मौजूद अन्य पौराणिक मंदिरों में भी श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचें। पर्यटन विभाग की ओर से जानकारी दी गई कि कार्तिक स्वामी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में पिछले साल की तुलना में इस साल 4 गुना इजाफा हुआ है।

इसके अलावा जागेश्वर में पिछले साल करीब 4 लाख श्रद्धालु आए थे, जबकि, इस साल अभी तक 6 लाख श्रद्धालु दर्शन करने आ चुके हैं। इसी तरह उत्तरकाशी जिले के साल्ड गांव में स्थित जगन्नाथ मंदिर के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हुआ है।

 

 

 

(Visited 204 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In