मौसम की बदली करवट, मार्च में जनवरी सा एहसास, भारी बर्फबारी से हिमखंड टूटा, केदारनाथ पैदल मार्ग हुआ बंद
RUDRAPRAYAG : उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम भयानक रूप ले रहा है। केदारनाथ धाम में लगातार बर्फबारी के बीच हिमखंड टूट कर आने से केदारनाथ पैदल मार्ग भैरवघाटी के पास बंद हो गया है। हिस्खलन से केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्य में जुटे घोड़ा-खच्चर संचालक और श्रमिकों की आवाजाही बंद हो गई है। इस कारण धाम में पुनर्निर्माण के लिए सामग्री भी नहीं पहुंच पा रही।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की लोनिवि शाखा के अधिशासी अभियंता प्रवीण कर्णवाल ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ हटा दी थी। पुनर्निर्माण और यात्रा की तैयारी से संबंधित सामग्री घोड़े-खच्चरों से धाम में पहुंचाई जाने लगी थी, लेकिन सोमवार हिमखंड आने से भैरवघाटी में मार्ग बंद हो गया है। जल्द से जल्द पैदल मार्ग को सुचारु कर दिया जाएगा।
#केदारनाथ में भारी #बर्फबारी से #हिमखंड टूटा।भैरवघाटी के पास पैदल मार्ग बंद हुआ। निर्माण कार्यों में जुटे श्रमिकों को परेशानी।#Snowfall#Uttarakhand#Kedarnath pic.twitter.com/c9ZROdGJGA
— Devbhoomi Dialogue (@Devbhoomidialo) March 21, 2023
हिमखंड टूटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उधर बद्रीनाथ केदारनाथ समेत तमाम ऊंची चोटियों पर बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है। मैदानी क्षेत्रों में भी लगातार बरसात से तापमान में कमी आई है।