कपाट खुलने से पहले ही रुद्रनाथ मंदिर में तोड़फोड़, दरवाजे टूटे मिले, स्थानीय लोगों में आक्रोश

Share this news

 

CHAMOLI:  कपाट खुलने से पहले ही चमोली में स्थित चतुर्थ केदार के नाम से विख्यात भगवान रुद्रनाथ मंदिर में तोड़फोड़ की गई है। मंदिर के दरवाजे भी टूटे हुए मिले हैं। (Door broken at Rudranath Temple Uttarakhand) जिससे स्‍थानीय लोगों में आक्रोश है। मंदिर में चोरी का भी संदेह जताया जा रहा है।

रुद्रनाथ के पुजारी हरीश भट्ट ने बताया है कि शीतकाल के दौरान चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ के कपाट बंद रहते हैं। गोपेश्वर से लगभग 24 किलोमीटर की दूरी स्थित मंदिर के कपाट शीतकाल में बंद किए गए थे। कपाट बंदी के दौरान यहां पर लोगों की आवाजाही नहीं होती है। 19 मई को भगवान रुद्रनाथ के कपाट खोले जाने हैं। इसी की तैयारियों का जायजा लेने वन विभाग की टीम यहां गई तो देखकर हैरान रह गई।

इस दौरान पता चला कि मंदिर के मुख्य द्वार तथा धर्मशाला के दरवाजों को तोड़ा गया है। ऐसे में उन्होंने वन विभाग और पुलिस प्रशासन से शिकायत की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शीतकाल में इस क्षेत्र में लोगों का आना जाना बंद है तो फिर इस तरह की घटना कैसे हुई। लोगों ने रुद्रनाथ मंदिर में चोरी का भी संदेह जताया है। स्थानीय लोगों ने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठाए हैं।

 

 

(Visited 630 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In