CM धामी ने बद्रीनाथ धाम में श्रद्धालुओं से ली व्यवस्थाओं की जानकारी , मास्टरप्लान के कार्यों का निरीक्षण भी किया

Share this news

चमोली:  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरूवार को बद्रीनाथ धाम पहुंचे। यहां उन्होंने बद्रीनाथ जी की पूजा अर्चना कर, देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। (CM Dhami offered prayer in Badrinath) सीएम ने बद्रीनाथ धाम में पधारे श्रद्धालुओँ से भी बातचीत की औऱ व्यवस्थाओं के बारे में जायजा लिया।

मुख्यमंत्री अपने कार्यक्रम के तहत गुरूवार को बद्रीनाथ धाम पहुंचे।  इस दौरान रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने बद्रीधाम में मुख्यमंत्री के हाथों विशेष पूजा अर्चना कराई। इस दौरान सीएम ने बद्रीनाथ धाम में तीर्थयात्रियों से भी बातचीत करते हुए यात्रा व्यवस्थाओं के संबध में जानकारी भी ली।

दर्शन के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत बद्रीनाथ धाम के लिए मास्टर प्लान के तहत कार्य चल रहा है। इसके लिए 250 करोड की धनराशि भी प्राप्त हो गई है। मुख्यमंत्री ने बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत संचालित कार्यो का निरीक्षण करते हुए प्रस्तावित कार्यो में तेजी लाने के भी निर्देश दिए।

(Visited 344 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In