नई सरकार के गठन को लेकर दिल्ली में धामी-कौशिक की आलाकमान के साथ बैठक
DELHI: उत्तराखंड में नए मुख्यमंत्री और नई सरकार के गठन को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सीएम धामी को सोमवार शाम ही दिल्ली बुला लिया गया था। आज मुख्यमंत्री पुष्कर धामी औऱ पार्टी अध्यक्ष मदन कौशिक ने (CM Dhami, Madan Kuashik meets PARTY LEADERS IN Delhi) दिल्ली में पार्टी हाईकमान के साथ बैठक की। माना जा रहा है कि हाईकमान ने सीएम का नाम तय कर लिया है, हालांकि इस नाम का खुलासा विधानमंडल दल की बैठक में ही किया जाएगा। धामी का कहना है कि सीएम का नाम तय करना हाईकमान का विषय है।
दिल्ली में हाईकमान के साथ बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, प्रदेश संगठन मंत्री अजेय कुमार को प्रदेश में सरकार गठन को लेकर निर्देश दिए गए हैं। इससे पहले भी देर रात को पार्टी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष के साथ भी सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश संगठन मंत्री की बैठक हो चुकी है। माना जा रहा है कि सीएम का नाम तय हो चुका है लेकिन विधानमंडल दल की बैठक तक इसे गुफ्त रखने को कहा गया है।
उधर दिल्ली में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मैं उत्तराखंड की बैठक के लिए दिल्ली आया हूं। पार्टी हाईकमान सभी चीजों पर विचार करता है और ये पार्टी हाईकमान का विषय है कि किसे मुख्यमंत्री बनाया जाए।