भाजपा ने बचाया केदारनाथ का किला, आशा नौटियाल ने मनोज रावत को 5000 वोटों से हराया, निर्दलीय त्रिभुवन चौहान ने कांग्रेस को दिया बड़ा घाव

Share this news

KEDARNATH: केदारनाथ उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। भाजपा की आशा नौटियाल ने कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को 5099 वोटों से हराकर बाजी मारी है। आशा नौटियाल तीसरी बार विधायक बनी हैं। एक बार फिर से केदारनाथ में महिला विधायक का दबदबा कायम रहा है।

20 नवंबर को हुए मतदान के बाद शनिवार को सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हुई शुरुआती रुझानों में बीजेपी कांग्रेस में कड़ी टक्कर देखने को मिली। इस बीच निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन चौहान को भी अच्छे खासे वोट मिलने लगे। मतगणना समाप्त होने तक आशा नौटियाल कुल 23131 वोटों के साथ 5099 वोटों से विजयी रही जबकि मनोज रावत को 18031 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर संतोष करना पड़ा। त्रिभुवन चौहान के खाते में 9266 वोट गए जो उनके लिए बड़ी उपलब्धि है।

केदारनाथ उपचुनाव में हार कांग्रेस के लिए झटका माना जा रहा है। कांग्रेस यहां आक्रामक होकर एखजुट तरीके से चुनाव लड़ी थी। केदारनाथ धाम से संबंधित कई मुद्दों पर बीजेपी पर हमलावर रही थी, लेकिन वो इतने वोट नहीं ले सकी कि बीजेपी को परास्त कर सके। वहीं अयोध्या, बदरीनाथ में हार मिलने के बाद बीजेपी के लिए केदारनाथ में साख दांव पर लगी थी। लेकिन आशा नौटियाल ने बीजेपी की उम्मीदों को कायम रखा औऱ 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को बड़ा बूस्ट दिया।

 

(Visited 23 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In