आपदा प्रभावित जाखन गांव के किसानों को सीएम धामी ने बांटे मुआवजा राशि के चेक

Share this news

DEHRADUN :व्यासी जल विद्युत परियोजना की 220 केवी लाईन निर्माण के दौरान पछवादून के जाखन गांव के प्रभावित कृषकों को भूमि मुआवजे का भुगतान शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 17 किसानों को भूमि एवं वृक्षों के मुआवजे के रूप में कुल 11 लाख 88 हजार 70 रूपये के चेक प्रदान किए।

मुआवजा प्राप्त करने वाले सभी किसानों ने समय पर मुआवजा मिलने पर मुख्यमंत्री धामी का आभार जताया। 16 अगस्त को भूस्खलन और मलबा आने से जाखन गांव का समय से विस्थापन किया गया था, इसके लिए भी किसानों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया।

दरअसल 16 अगस्त को जाखन गांव में भारी मलबा आगया था। इससे गांव के करीब 20 मकानों को व्यापक नुकसान पहुंचा था। गांव के ऊपर बिजली के ट्रांसमिशन टावरों को भी भूस्खलन से नुकसान पहुंचा था। पिटकुल के कर्मचारियों ने ग्रामीणों की मदद से टावर पर एंकरिंग कर आवश्यक सुरक्षा उपाय अपनाई और झुके हुए टावर के एक सर्किट से विद्युत उत्पादन की निकासी बहाल करायी।

 

 

(Visited 36 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In