उत्तरकाशी हादसा: धामी, शिवराज ने किया घटनास्थल का दौरा,पीड़ित परिवारों के आंसू पोंछे
UTTARKASHI: यमुनोत्री हाइवे पर श्रद्धालुओं से भरी बस के हादसे में 26 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 4 घायलों का देहरादून में इलाज चल रहा है। सोमवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान औऱ सीएम पुष्कर धामी ने घटनास्थल का दौरा किया। (damta Uttarkashi bus accident 26 killed) उन्होंने घायलों से भी मुलाकात की औऱ पीड़ितों के परिजनों को ढांढस बंधाया। सीएम धामी ने घटने के कारणों की वजह जानने के लिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।
रविवार को मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के 28 श्रद्धालुओं को यमुनोत्री धाम ले जा रही बस डामटा के पास अनियंत्रित होकर 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरी थी। इस दर्दनाक हादसे में रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा। सोमवार सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म होने तक 26 शवों को खाई से निकाला गया। जबकि 4 घायलों का देहरादून में इलाज चल रहा है। आझ तड़के मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान उत्तराखंड पहुंचे और सीएम धामी के साथ घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे। इस दौरान दोनों नेताओं ने मृतक रामसजी एवं बांके बिहारी के रिश्तेदार कृष्ण बिहारी द्विवेदी से बातचीत की। तथा वाहन दुर्घटना में मृतक सभी श्रद्धालुओं के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
इसके बाद शिवराज और धामी डामटा के घटनास्थल पर पहुंचे। सीएम धामी के मुताबिक प्रथमदृष्ट्या ये माना जा रहा है कि बस का स्टेयिरिंग फेल हो गया था जिस वजह से बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हालाकिं हादसे के कारणों की विस्तृत रिपोर्ट के लिए घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। हादसे में मारे गए लोगों के शवों को एयरफोर्स के विमान से पैतृक जिले में भेजा जा रहा है।
मुआवजे का ऐलान
प्रधानमंत्री राहत कोष और मध्य प्रदेश सरकार ने मृतक के परिजनों एवं घायलों को मुआवजा राशि देने का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतक परिजनों को 2 लाख एवं घायलों को 50 हजार एवं मध्यप्रदेश की सरकार मृतक के परिजनों को 5 लाख एवं घायलों को 50 हजार की राशि देगी। उत्तराखंड सरकार भी मृतक के परिजनों को 1 लाख एवं घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजा राशि देगी।