उत्तरकाशी में भीषण हादसा, श्रद्धालुओं की बस खाई में गिरी, 24 की मौत

Share this news

Uttarkashi: उत्तरकाशी में श्रद्धालुओं से भरी बस के खाई में गिरने की दुःखद खबर है। डामटा के निकट यमुनोत्री हाइवे पर हुए हादसे में यमुनोत्री जा रहे 24 तीर्थयात्रियों की अकाल मौत हो गई है। 5 श्रद्धालु घायल हैं। मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है। बताया जा रहा है कि बस में मध्य प्रदेश के 29 यात्री सवार थे। पुलिस और प्रशासन की टीमें रेस्क्यू में जुट गई हैं। हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह ने गहरा दुख व्यक्त किया है। सीएम पुष्कर धामी ने घटना पर दुख जताते हुए राहत बचाव में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। सीएम धामी सचिवालय में आपदा कंट्रोल रूम से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के तीर्थ यात्रियों की बस हरिद्वार से रविवार सुबह 10:00 बजे चली थी। शाम करीब 7 बजे डामटा के निकट बस 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई।सीएम पुष्कर धामी ने कहा है कि हादसे में 24 लोगों की मृत्यु हो गई जबकि 5 घायल बताये जा रहे हैं।
घायलों का रेस्क्यू किया जा रहा है। एसडीआरएफ की टीम मौके पर है।

वाहन नंबर UK04PA1541 कुमाऊं मंडल की गाड़ी है, जो यातायात पर्यटन एवं विकास सहकारी संघ लिमिटेड कंपनी की ओर से हरिद्वार भेजी गई थी। बस में 29 लोग मध्य प्रदेश के सवार थे। इस बस को एआरटीओ ऋषिकेश कार्यालय की ओर से 15 मई से 15 नवंबर तक का ग्रीन कार्ड जारी किया गया है। आज रविवार को इस बस को ट्रिप कार्ड जारी किया गया था। शाम 6:40 पर डामटा चेक पोस्ट पर इस वाहन की जांच भी हुई थी।

(Visited 1215 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In