उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी, 10वीं में मुकुल और 12वीं में दिव्या ने मारी बाजी

Share this news

Ramnagar:  उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की मौजूदगी में विद्यालयी (Uttarakhand Board results declared,mukul and riya toppers) शिक्षा परिषद की ओर से परीक्षा परिणाम जारी किया गया। परिषद की आधिकारिक वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in,  और www.uaresults.nic.in पर रिजल्ट उपलब्ध है।

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में इस बार हाईस्कूल में टिहरी जिले के मुकुल सिलस्वान ने 99.0 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है। जबकि इंटरमीडिएट में हरिद्वार जिले की रिया राजपूत ने 97.0 प्रतिशत अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है।

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। हाईस्कूल की परीक्षा में 77.74 फीदसी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। जबकि इंटरमीडिएट का परीक्षा फल 82.63 रहा। शिक्षा मंत्री ने टॉपर्स को बधाई दी है।

उन्होंने बताया कि परिषद की ओर से 28 मार्च से 19 अप्रैल 2022 के मध्य बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की गई थी। 1333 परीक्षा केंद्रों में सफलतापूर्वक परीक्षाएं हुई। हाईस्कूल में कुल 129778 और इंटरमीडिएट में 113164 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी।

 

(Visited 1,152 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In