उत्तराखंडियत के कूच का असर,CM बोले भू कानून की रिपोर्ट कैबिनेट में लाएंगे, सख्त कानून लागू करेंगे
Dehradun: बुधवार को मूल निवास और मजबूत भू कानून को लेकर हुए प्रदर्शन का असर दिखना शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट किया है कि राज्य में सख्त भू-कानून लागू करने को सरकार पूरी तरह से तैयार और प्रतिबद्ध है। जल्द ही कैबिनेट बैठक में भू कानून के प्रस्ताव को रखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार के लिए जन-भावनाओं का सम्मान सर्वोपरि है।
मीडियाकर्मियों से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि भू-कानून के लिए गठित समिति की रिपोर्ट सरकार को मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस रिपोर्ट को कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता की भावना के अनुरूप सशक्त भू-कानून राज्य में लागू करने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है।
(Visited 178 times, 1 visits today)