चंपावत उपचुनाव के लिए सीएम पुष्कर धामी ने किया नामांकन दाखिल, 90 किलोमीटर लंबे रोड शो से दिखाई ताकत
Champawat: चंपावत उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज जिला मुख्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस असर पर धामी के साथ कैलाश गहतोड़ी व पार्टी के अन्य दिग्गज मौजूद रहे। (CM Pushkar dhami files nomination from champawat) इससे पहले धामी ने बनबसा टनकपुर होते हुए चंपावत तक रोड शो किया।
खटीमा से आज सुबह बनबसा पहुंचे पुष्कर धामी ने चंपावत तक करीब 90 किमी लंबा रोड शो किया। इस दौरान धामी कैबिनेट के कई वरिष्ठ साथी प्रदेश अध्यक्ष औऱ संगठन के लोग मौजूद रहे। चंपावत पहुंचते ही धामी ने जिला मुख्यालय में अपना नामांकन कराया। चंपावत में 31 मई को वोट डाले जाएंगे जबकि 3 जून को नतीजे आएंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को टक्कर देनेके लिए कांग्रेस ने निर्मला गहतोड़ी को मैदान में उतारा है। हालांकि बीजेपी इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती इसलिए बीजेपी के तमाम बड़े नाते और संगठन के कार्यकर्ता चंपावत में डटे हैं। इसलिए धामी की राह चंपावत में आसान नजर आ रही है।