सतत विकास लक्ष्यों में आपके काम को मिलेगी बड़ी पहचान, एसडीजी अचीवर्स अवार्ड के लिए जल्दी करें आवेदन

Share this news

DEHRADUN: अगर आप भी निस्वार्थ भाव से सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति में बड़ा योगदान दे रहे हैं। अगर आप आर्थिक सामाजिक या पर्यावरणीय पहलुओं पर काम कर रहे हैं तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है। उत्तराखंड सरकार द्वारा एसडीजी अचीवर्स अवार्ड के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है। आप चाहते हैं कि अपके कार्यों को ख्याति मिले औऱ आपकी सोच जन जन तक पहुंचे तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 अगस्त रखी गई है।

दरअसल उत्तराखंड सरकार का सेंटर फॉर पब्लिक पॉलिसी एंड गुड गवर्नेंस उत्तराखंड में सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति की निगरानी करता है। सीपीपीजीजी एसजीडी में उल्लेखनीय योगदान देने वाली संस्थाओं अथवा व्यक्तियों को प्रोत्साहित करता है और इसके लिए उन्हें एसडीजी अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित करता आया है। सीपीपीजीजी एक बार फिर से विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम करने वाली संस्थाओं या व्यक्तियों से एसडीजी अचीवर्स अवार्ड 2024 के लिए आवेदन आमंत्रित करता है। इसका उद्देश्य उल्लेखनीय काम करने वाले लोगों को नई पहचान दिलाना, राज्य के विकास में उनके नवाचारी विचारों का प्रयोग करना और सतत विकास के लक्ष्यों को हासिल करने में साझा भूमिका अदा करना है।

इस बार दो नए अवार्ड

इस बार एसडीजी अचीवर्स अवार्ड 17 व्यक्तियों अथवा संस्थाओं को दिया जाना है। सतत विकास के लक्ष्यों की प्राप्ति में कॉरपोरेट सेक्टर की भी बडी भूमिका रही है, इसलिए इस बार एसडीजी अचीवर्स अवार्ड – कॉरपोरेट श्रेणी में दिया जाएगा।

इसके अलावा 5 ऐसे युवाओं को एसडीजी का यंग एचीवर्स अवार्ड दिया जाएगा जो एसडीजी के प्रति जागरुकता लाने अथवा प्रेरित करने का काम कर रहे हैं।

इस सम्मान में उत्तराखंड सरकार और यूएनडीपी का स्मृति चिन्ह भेंट किया जाता है और सोशल मीडिया के जरिए व्यक्तियों अथवा संस्था के कार्यों का प्रचार किया जाता है।

कौन कर सकता है आवेदन

उत्तराखंड में कार्यरत कोई भी व्यक्ति अथवा संस्था, गैर सरकारी संगठन, सामाजिक संगठन या कटरपोरेट संस्था इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। सतत विकास के 17 लक्ष्यों के तहत गरीबी उन्मूलन, पर्यावरण संरक्षण, कुपोषण, स्वास्थ्य, शिक्षा, औद्योगिक नवाचार, स्वच्छता,ऊप्जा, पेयजल आदि मुद्दों पर काम करने वाली संस्थाएं या व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं। आवेदक व्यक्ति या संस्था का किसी धार्मिक या राजनीतिक संगठन से सीधा संबंध नहीं होना चाहिए।

आवेदन के लिए क्या है जरूरी

आपकी पहल नई हो और एसडीजी की उपलब्धि में योगदान देती हो। आपकी पहल 2019 से पुरानी नहीं होनी चाहिए

आपके कार्यों अथवा पहल ने बड़े समूह या समुदाय पर प्रभाव पैदा किया हो। आवेदन के लिए उम्र की सीमा नहीं है, लेकिन यंग अचीवर्स अवार्ड के लिए उम्र 15 से 29 वर्ष होनी चाहिए और उनके नवाचार लोक कल्याण से संबंधित होना चाहिए

ऐसे करें आवेदन

सीपीपीजीजी की वेबसाइट https://cppgg.uk.gov.in/  पर जाएं और आवेदन पत्र डाउनलोड करें। आवेदन पत्र को आप अपने लिए अपनी संस्था के लिए या दूसरों के लिए भी भर सकते हैं। तय फॉर्मेट में फॉर्म भरकर, अपने कार्यों की संक्षिप्त जानकारी और फोटो व वीडियो दस्तावेज संलग्न कर इसे uk.cpppgg@gmail.com पर ई-मेल कर सकते हैं। या आप फॉर्म के साथ अपने संबंधित दस्तावेजों को सीपीपीजीजी के कार्यालय में भेज सकते हैं। इसका पता है- सीपीपीजीजी, कमरा नं.403, विश्वकर्मा भवन, उत्तराखंड सचिवालय, 4 सुभाष रोड देहरादून।

(Visited 43 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In