देवभूमि के इतिहास में पहली बार, महिलाएं निभा रही रामलीला के सभी किरदार, अल्मोड़ा की ऐतिहासिक रामलीला को आप भी देखें।

Share this news

देवभूमि के इतिहास में पहली बार, महिलाएं निभा रही हैं रामलीला के सभी किरदार।#अल्मोड़ा की रामलीला इस बार नया इतिहास लिखने जा रही है। यहां  (All Ramleela Characters played by women in almora)  पहली बार श्री रामलीला के सभी #पात्र #महिलाओं द्वारा निभाए जा रहे हैं। #मातृशक्ति के अनोखे रूप को सामने लाने के लिए बिट्टू कर्नाटक जी की इस शानदार पहल को आप भी अपना समर्थन दें।

इस रामलीला के आय़ोजक बिट्टू कर्नाटक कहते हैं कि आजकल युवाओं में नसे की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है। चकाचौंध के दौर में युवा अपनी सांस्कृतिक विरासत से दूर होते जा रहे हैं। इसलिए उनके मन में एक विचार आया कि क्यों न महिलाओं को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ा जाए। अल्मोड़ा की कई ऐतिहासिक रामलीलाओं में रावण का शानदार किरदार निभाने वाले बिट्टू कर्नाटक कहते हैं कि उन्होंने जब क्षेत्र की महिलाओं को इस काम के लिए अप्रोच किया तो उनका शानदार रिस्प़ॉन्स मिला। खास बात ये है कि विभिन्न किरदार निभा रही महिलाएं पहली बार ऐसे मंच पर आ रही हैं। सभी कलाकार मंझे हुए एक्टर की तरह अपने किरदारों में ढले हैं। और थोड़ी सी ही तालीम से जबरदस्त अभिनय की छाप छोड़ रही हैं।

 

 

(Visited 21 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In