उत्तराखंड में बसों से लेकर टैक्सी, ऑटो टेंपो का किराया बढ़ा, जनता पर पड़ेगी महंगाई की मार

Share this news

DEHRADUN:  उत्तराखंड में सार्वजनिक वाहनों से यात्रा करने वालों को महंगाई की मार पड़ेगी। प्रदेश में सभी तरह के यात्री वाहनों और माल भाड़ा वाहनों का किराया बढ़ा दिया गया। (All kind of transportation fare hiked in uttarakhand, customer have to bear burden) यात्री वाहनों के किराये में 15 से 27 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है। मालभाड़े में करीब 38 फीसदी की बढ़ोतरी से सब्जियों, फलों की कीमतें बढञनी भी तय हैं।

राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) की बैठक के बाद परिवहन मुख्यालय ने सभी तरह के वाहनों के किराये की नई दरें जारी कर दीं। परिवहन आयुक्त अरविंद सिंह ह्यांकी ने बताया कि बस और टैक्सियों के किराये में करीब 22 प्रतिशत, चारधाम यात्रा पर संचालित होने वाली बसों के किराये में करीब 27 प्रतिशत, ऑटो व तिपहिया वाहनों के किराये में 15 से 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है

चारधाम यात्री भी महंगी

रोडवेज बसों और निगम या पालिका से बाहर चलने वाली बसों के लिए मैदानी मार्गों पर किराया 22 फीसदी बढ़ाकर 128 पैसे प्रति किलोमीटर और पर्वतीय मार्गों पर 183 पैसे प्रति किलोमीटर प्रति सवारी कर दिया गया है। चारधाम यात्रा रूट पर चलने वाली 20 सीटों तक की बसों का किराया 55 रुपये से बढ़ाकर 70 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है। सिटी बसों का किराया सात रुपये से बढ़ाकर नौ रुपये प्रति दो किलोमीटर कर दिया गया है।

टैक्सी ऑटो भी महंगा

ऑटो का किराया शुरुआती दो किलोमीटर के लिए 50 से बढ़ाकर 60 रुपये किया गया। पांच से सात सवारी क्षमता वाले टैंपो का किराया पहले दो किलोमीटर के लिए 40 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया गया है। टैक्सी-मैक्सी का किराया मैदानी मार्गों पर 14 से बढ़ाकर 16 रुपये और पर्वतीय मार्गों पर 16 से बढ़ाकर 18 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है। ठेका बस का किराया 20 सीट क्षमता तक वाली बस के लिए मैदानी मार्ग पर 50 से बढ़ाकर 61 रुपये और पर्वतीय मार्गों पर 55 से बढ़ाकर 67 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है। ई-रिक्शा के लिए 12 रुपये प्रति किमी किराया तय किया गया है।

माल भाड़ा भी बढ़ा

एसटीए ने माल भाड़े में भी 38 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। यानि अब सब्जियों, फलों और अन्य जरूरी वस्तुओं के ट्रांसपोर्ट पर भी ज्यादा पैसा चुकाना होगा, इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा।

 

ऐसे कटेगी जनता की जेब

रूट               वर्तमान किराया      नया किराया

देहरादून से दिल्ली      360                 442.80

 

देहरादून से लखनऊ    735                  909

 

देहरादून से चंडीगढ़        295                  362

 

देहरादून से हल्द्वानी    430                528

 

देहरादून से पिथौरागढ़   820                1008

 

देहरादून से टनकपुर       725                  891

 

देहरादून से रानीखेत    600                738

 

 

 

(Visited 627 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In