नैनीताल के इस आखिरी दूरस्थ गांव की पुकार सुनिए नेताजी, यहां जंगली जानवरों के डर से सहमे हैं लोग inital Uttarakhand

Share this news

#सुनिए_नेताजी कार्यक्रम में #DevbhoomiDialogue #भीमताल विधानसभा के सबसे आखिरी गांव #गौनियारो में। गैनियारों गांव नैनीताल जिले के सबसे दुर्गम ब्लॉक ओखलकांडा का सबसे आखिरी गांव है। नैनीताल से यहां की दूरी 110 किलोमीटर है। इस गांव के लोगों को  2 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है। यहां के लिए कोई वाहन नहीं चलता इसलिए लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

गौनियारो  गांव आज भी, सड़क, स्वास्थ्य, घर के नजदीक अच्छी शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रहा है।  गांव के नजदीक न तो अच्छा अस्पताल है और न ही नजदीक में इंटर कॉलेज है।  एक तो स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है, ऊफर से जंगली सुअर, भालू औऱ बाघ का आतंक ग्रामीणों की जिंदगी दूभर बना रहा है। यहां जंगली जानवरों के हमले के कई केस सामने आ चुके हैं। लोग आजीविका के लिए खेती मजदूरी करते हैं, लेकिन एक तो सुअर, बंदर का डर दूसरा खेती से मुनाफा कम होता है।  भालू के हमले में बुरी तरह घायल हुए मोहन सिंह बता रहे हैं, कैसे ग्रामीणों के साथ गाय बच्छियों को जंगली जानवरों का भय बना रहता है। देखिए खास ग्राउंड रिपोर्ट…

#DevbhoomiDialogue
#SuniyeNetaji
#AssemblyElection2022
#UKElection2022
#Bhimtal
#BerijalaVillage
#GroundReport
#farmers
#PahariFarmers
#CropsDamage
Pushkar Singh Dhami
Harak Singh Rawat
Dr. Dhan Singh Rawat
Ram Singh Kaira

(Visited 103 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In