केदारनाथ उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने मनोज रावत के नाम पर लगाई मुहर

Share this news

Kedarnath: 20 नवंबर को होने वाले केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने पूर्व विधायक मनोज रावत को अपना प्रत्याशी बनाया है। पार्टी में कई नाम टिकट की रेस में थे लेकिन पार्टी ने मनोज रावत पर ही भरोसा जताया है।

केदारनाथ उपचुनाव में कांग्रेस से टिकट के लिए मनोज रावत, हरक सिंह रावत समेत कई दावेदार थे लेकिन मनोज रावत बाजी मारने में कामयाब रहे। मनोज रावत 2017 में क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं। तब प्रधानमन्त्री मोदी की प्रचंड लहर के बावजूद मनोज रावत ने कांग्रेस को केदारनाथ में जीत दिलाई थी। हालांकि मनोज रावत का वोट बैंक एकजुट नहीं रहा है। 2022 के चुनाव में मनोज रावत कांग्रेस के पक्ष में माहौल होने के बाद भी तीसरे नंबर पर खिसक गए थे।

मनोज रावत भू कानून के पक्ष में खुलकर बोलते रहे हैं। 2018 में हुए भू कानून संशोधन के खिलाफ एकमात्र मनोज रावत थे जिन्होंने आवाज बुलंद की थी। पिछले दिनों दिल्ली में केदार शिला ले जाए जाने, केदारनाथ में सोना चोरी, और चोपता जैसे कस्बों में स्थानीय लोगों के हक छीने जाने जैसे मुद्दों पर मनोज रावत अपनी आवाज उठाते रहे हैं। बहरहाल अब देखना दिलचस्प होगा कि जनता मनोज रावत पर कितना भरोसा जताती है।

केदारनाथ उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर है जबकि 30 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 4 नवंबर होगी। केदारनाथ में 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना की जाएगी।

(Visited 59 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In