बेखौफ बदमाशों ने राजधानी के पॉश इलाके में गन प्वाइंट पर गोल्ड शो रूम लूटा, लाखों की ज्वैलरी लेकर फरार
DEHRADUN: राजधानी देहरादून में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। राज्य स्थापना दिवस के दिन जब सारी पुलिस व्यवस्था राष्ट्रपति के कार्यक्रम में व्यस्त थी, तब दिन दहाड़े ज्वैलरी शो रूम में लाखों की चोरी को अंजाम दिया। चोरी के ये वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बदमाशों की धरपकड़ को कई टीमें गठित कर अलग अलग क्षेत्रों में रवाना कर दी है।
गुरुवार को राजपुर रोड पर स्थित रिलायंस ज्वैलरी के शो रूम में 10 बजे हथियारबंद बदमाश घुस गए। बदमाशों ने शो रूम के स्टाफ को बंधक बनाकर पूरा शो रूम खंगाल डाला। बदमाश शो रूम से लाखों के सोने, हीरे और चांदी के गहने कार में भरकर ले गए। शो रूम के कर्मचारियों से ही पूरा लूट का सामान बदमाशों ने कार तक पहुंचवाया। बताया गया कि बदमाशों की संख्या आधा दर्जन के करीब थी। इनमें अधिकांश ने नकाब पहने थे। जबकि एक बदमाश ने हेलमेट भी पहन रखा था।
बदमाशों की पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। पुलिस का कहना है कि गोल्ड शो रूम में लूट की वारदात को अंजाम दिया है। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि बदमाशों की चुनौती को स्वीकार कर पुलिस जल्द वारदात का खुलासा करेगी। लूट की वारदात की सूचना पर शहर के अलग अलग थाना क्षेत्रों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस शो रूम स्टाफ से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा सर्विलांस और सीसीटीवी की मदद से बदमाशों की तलाश में जुट गई है। दीपावली और धनतेरस से पहले बदमाशों पॉश इलाके में लूट की वारदात से शहर के गोल्ड व्यापारी खासे चिंतित हैं।
शहर में राष्ट्रपति के कार्यक्रम के चलते पुलिस वीवीआइपी ड्यटी में थी। ऐसे में बदमाशों ने सोची समझी रणनीति के तहत लूट की वारदात को अंजाम दिया है। शहर में सुबह से ही पुलिस राष्ट्रपति के कार्यक्रम में ड्यटी पर थी। ऐसे में बदमाश भी ठीक कार्यक्रम के आसपास लूट की वारदात को अंजाम दे गई।