केदारनाथ मार्ग पर बोल्डर और भूस्खलन की चपेट में आए 5 यात्री, 2 की मौत

Share this news

Rudraprayag: उत्तराखंड में लगातार बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। रविवार सुबह गौरीकुंड केदारनाथ पैदल मार्ग पर चीरवासा के समीप 5 यात्री आचनक हुए भूस्खलन की चपेट में आ गए। मलबे में दबने से 3 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है, पांचवें की तलाश में सर्च एंड रेस्क्यू अभियान जारी है।

रु


द्रप्रयाग जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार के मुताबिक आपदा कन्ट्रोल रूम को 7.30 बजे के करीब सूचना प्राप्त हुई कि केदारनाथ यात्रा मार्ग चीरबासा के पास पहाड़ी से मलबा व भारी पत्थर आने से कुछ यात्रियों की मलबे में दबने की सूचना है। सूचना मिलते ही यात्रा मार्ग में तैनात एनडीआरएफ, डीडीआरएफ,वाईएमएफ प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। रेस्क्यू टीम ने मलबे से तीन व्यक्तियों को निकाल लिया गया है, जो मृतक पाये गये तथा एक घायल व्यक्ति को निकाला गया है। एक अन्य व्यक्ति की तलाश में बचाव व सर्च अभियान जारी है।

मौसम विभाग ने 21, व 22 जुलाई को राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। नैनीताल, उधम सिंह नगर, चंपावत व पौड़ी में बारिश का रेड अलर्ट है जबकि शेष उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसलिए सभी को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।

(Visited 114 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In