बड़े स्तर पर IAS अफसरों का तबादला, देहरादून, हरिद्वार, चमोली, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ के डीएम बदले गए, दीपक रावत का कद बढ़ा

Share this news

DEHRADUN: बुधवार देर रात उत्तराखंड प्रशासन में व्यापक फेरबदल देखा गया। शासन ने 32 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। खास बात ये है कि मुख्यमंत्री के सचिवों से लेकर जिलों के डीएम तक अधर उधर किए गए हैं। कुछ अधिकारियों का बोझ कम किया गया है तो कुछ का रुतबा बढ़ाया गया है।

प्रमुख सचिव आरके सुधांशु से राजस्व की जिम्मेदारी वापस ली गई है, उकी जगह सुरेंद्र नारायण पांडे को राजस्व विभाग दिया गया है। एल एल फेनई से अल्पसंख्यक कल्याण और अध्यक्ष अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विकास निगम की जिम्मेदारी वापस ली गई है। आर मीनाक्षी सुंदरम से श्रम के साथ सचिव मुख्यमंत्री और कर्मकार कल्याण बोर्ड की जिम्मेदारी वापस ली गई है। विनय शंकर पांडे से एमडी सिडकुल,खादी ग्रामोद्योग, और आयुक्त उद्योग की जिम्मेदारी वापस ली गई है। सी रवि शंकर से यूकाडा की जिम्मेदारी वापस ली गई है। शैलेश बगौली से उच्च शिक्षा वापस लेते हुए रविनाथ रमन को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। आईएफएस पराग धकाते से भी मुख्यमंत्री के विशेष सचिव की जिम्मेदारी वापस ली गई है।

जबकि कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को सचिव सीएम की जिम्मेदारी भी दी गई है। युगल किशोर पंत को निदेशक स्वजल और अपर सचिव पंचायती राज बनाया गया है। धीराज गर्ब्याल को हरिद्वार के जिलाधिकारी पद से हटाते हुए अपर सचिव पीडब्ल्यूडी और आयुक्त ग्रामीण विकास दिया गया है। पंकज कुमार पांडे से आयुष विभाग वापस लेते हुए ये विभाग रविनाथ रमन को दिया गया है। पंकज कुमार पांडे को श्रम और कर्मकार कल्याण बोर्ड की जिम्मेदारी दी गई है। रंजीत सिन्हा को अल्पसंख्यक कल्याण की जिम्मेदारी मिली है। हरिश्चंद्र सेमवाल को नया आबकारी आयुक्त जबकि झरना कमठान को महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा का जिम्मा दिया गया है।

6 जिलों के डीएम बदले गए

देहरादून जिले की डीएम सोनिका का तबादला करके उन्हें सहकारिता का अपर सचिव और यूकाडा का सीआईओ बनाया गया है। सविन बंसल को देहरादून का नया डीएम बनाया गया है। धीराज सिंह गर्ब्याल की जगह कर्मेंद्र सिंह को हरिद्वार का डीएम बनाया है। पिथौरागढ़ की डीएम रीना जोशी की जगह विनोद गिरी गोस्वामी को जिम्मेदारी सौंपी है। बागेश्वर की डीएम अनुराधा पाल का तबादला अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा पद पर किया गया है। उनकी जगह आशीष भटगाईं को भेजा गया है।चमोली के डीएम हिमांशु खुराना का तबादला मुख्य कार्याधिकारी पीएमजीएसवाई व सचिव सेवा का अधिकार आयोग के पद पर किया है, उनकी जिम्मेदारी संदीप तिवारी को दी गई है। अल्मोड़ा के डीएम विनीत तोमर का तबादला एमडी प्रबंधन केएमवीएन के पद पर किया है, यहां आलोक कुमार पांडे को भेजा है।

1

2

 

(Visited 557 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In