पाखरो मामले में हरक सिंह रावत पर विजिलेंस, CBI के बाद अब ED का शिकंजा, पूछताछ के लिए ईडी के दफ्तर में पेश हुए हरक

Share this news

DEHRADUN: कॉर्बेट नेशनल पार्क की पाखरो रेंज में अवैध पेड़ कटान औऱ अवैध निर्माण से संबंधित घोटाले में पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर पहुंचे। हरक सिंह रावतक से इस मामले में ईडी पूछताछ कर रही है। पाखरो घोटाले में 2022 में विजिलेंस विभाग ने मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में तत्कालीन डीएफओ किशनचंद को गिरफ्तार भी किया गया था।

विजिलेंस ने पिछले साल अगस्त में विजिलेंस ने हरक सिंह रावत और उनके परिचितों के संस्थानों पर छापे मारे थे। बताया गया था कि यहां एक पेट्रोल पंप पर सरकारी जनरेटर बरामद हुआ था। हालांकि, जांच अभी और आगे बढ़ती इससे पहले ही हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई को जांच सौंप दी गई। विजिलेंस ने इस केस से जुड़े सभी दस्तावेज सीबीआई को सौंप दिए थे। इसी बीच ईडी ने भी इसका संज्ञान ले लिया। गत फरवरी 2024 में ईडी ने भी हरक सिंह रावत के घर और इससे जुड़े कुछ अधिकारियों के घरों पर छापे मारे थे।

हरक सिंह के यहां से कुछ भी बरामद होने की सूचना नहीं थी। जबकि, एक अधिकारी के घर से कैश व अन्य सामान बरामद हुआ था। ईडी ने बारी-बारी से सभी अधिकारियों और नेताओं से पूछताछ की थी। ईडी ने हरक सिंह रावत को फिर से नोटिस भेजकर सोमवार को पेश होने के लिए कहा था, जिसे बाद वह आज फिर ईडी ऑफिस पहुंचे।

 

 

 

(Visited 96 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In