पत्रकार पर जानलेवा हमला करने वाला शराब माफिया गिरफ्तार, सुनील गंजा पर गंभीर धारांओं में केस दर्ज

Share this news

RISHIKESH:  रविवार को ऋषिकेश के स्थानीय पत्रकार पर जानलेवा हमला करने के आरोप में शराब माफिया सुनील उर्फ गंजा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सुनील गंजा हिस्ट्रीशटर बदमाश है। पुलिस के मुताबिक ऋषिकेश में शराब माफियाओं से जुड़े लिकं को तलाशा जा रहा है। अन्य आरोपियों की संलिप्तता सामने आने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि ऋषिकेस के स्थानीय पत्रकार योगेश डिमरी पुछले कुछ दिनों से क्षेत्र में अवैध शराब के चलन पर लगातार खबरें कर रहे थे। रविवार को वो ऐसी ही एक खबर करने जा रहे थे, तब उकीस्कूटी रोककर कुछ बदमाशों ने डिमरी पर जानलेवा हमला कर दिया। डिमरीको गंभीर हालत में एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। इस घटना से उत्तराखंड के पत्रकारों औऱ आम लोगों में खासा रोष व्याप्त है। आक्रोशित लोगों ने सोमवारको ऋषिकेश कोतवाली का घेराव किया। जिसके बाद पुलिस को कार्रवाई के लिए मजबूर होना पड़ा।

इस घटना के पीछे शराब माफिया सुनील उर्फ गंजा का नाम सामने आया था। बताया जाता हैकि सुनील के नेताओं के साथ संबंध हैं जिसके दम पर वह दादागिरी करता है। उसे क्षेत्र में हिस्ट्रीशटरकेतौर पर भी जाना जाता है। पुलिस कोतवाली ऋषिकेश के मुताबिक 1 सितम्बर को इन्दिरा नगर क्षेत्र में योगेश डिमरी और उनके साथियो के साथ मारपीट की घटना घटित होने और योगेश डिमरी के एम्स अस्पताल में उपचाराधीन होने की सूचना ऋषिकेश पुलिस को मिली। उक्त घटना के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा योगेश डिमरी व उनके परिचितों से सम्पर्क कर घटना की पूर्ण जानकारी प्राप्त कर घटना में शामिल अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु तहरीर देने के लिए अवगत कराया गया था।

सोमवार को वादी संदीप भण्डारी पुत्र दयाल सिंह भण्डारी ने घटना के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी कि सुनील गंजे द्वारा उनके साथ मार पीट कर बेस बाल के डंडे से जानलेवा हमला किया गया, जिसमे योगेश डिमरी को गम्भीर चोटें आयी। लिखित तहरीर के आधार पर सुनील कुमार के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 456/24, धारा 109 (1), 352 में मुकदमा दर्ज किया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून ने नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निर्देशन में तीन अलग-अलग पुलिस टीम गठित की गई,जिस पर गठित टीम ने  मुख्य अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र लाखन सिंह, निवासी, गली नं0 02 इन्द्रानगर, थाना ऋषिकेश देहरादून को शनि देव मंदिर रानी पोखरी के पास से गिरफ्तार किया।

घटना के सभी पहलुओं की पुलिस द्वारा विस्तृत विवेचना की जा रही है। घटना में अन्य किसी व्यक्ति की संलिप्त्ता प्रकाश में आने पर उनके विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही की जायेगी। इसके अतिरिक्त पुलिस द्वारा ऋषिकेश क्षेत्र में शराब तस्करी में लिप्त आरोपियों की कुण्डलियां तैयार की जा रही हैं, जल्द ही सभी अभियुक्तों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।

 

(Visited 303 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In