नरकोटा में ऑलवेदर रोड़ का निर्माणाधीन पुल गिरा, मलबे में दबने से 2 मजदूरों की मौत

Share this news

RUDRAPRAYAG:  ऋषिकेश बद्रीनाथ हाइवे पर बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। रुद्रप्रयाग में नरकोटा के पास निर्माणाधीन पुल की शटरिंग गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई। (2 labor killed as under construction bridge falls on all weather road) जबकि छह मजदूर घायल हो गए। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सभी मजदूरों को मलबे से निकाल लिया है।

बुधवार सुबह रुद्रप्रयाग में ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर नारकोटा में बड़ा हादसा हो गया। यहां पर निर्माणाधीन पुल के एक एबेंडमेंट में ऊपर से मलबा गिर गया। जिससे पुल की शटरिंग पर दबाव बढ़ा और भरभराकर गिर पड़ी। इस हादसे में 8 मजदूर दब गए। जिनमें से दो की मौत हो गई। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू किया। पुलिस ने 6 घायल मजदूरों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया है। 2 मजदूरों के शव निकाले गए हैं।

ये पुल 64 करोड़ की लागत से बन रहा है। पुल का निर्माण ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत हो रहा है। आरसीसी कंपनी द्वारा पुल का निर्माण कराया जा रहा है। अभी पुल के लिए शटरिंग का कार्य चल रहा है। इसी दौरान आज से हादसा हो गया।

 

 

(Visited 319 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In