सावधान: मेरठ के मैकेनिक ने श्रीनगर में पहले बाइक चुराई, फिर उसी बाइक से लोकल लड़की भगाई
SRINAGAR: पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर में हैरतअंगेज मामला सामने आया है। मेरठ के रहने वाले एक मैकेनिक ने पहले घसिया महादेव मोहल्ले से बाइक चोरी की और फिर उसी चोरी का बाइक से श्रीकोट की रहने वाली युवती को एनएच-58 की तरफ (Youth theft Bike and elopes local girl in Srinagar garhwal) भगाकर ले गया। युवती के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मेरठ का रहने वाला आरोपी श्रीनगर की एक वर्कशॉप में मोटर मैकेनिक का काम करता था। उसने घसिया महादेव क्षेत्र से बाइक चोरी की। बाइक चुराने के बाद वह श्रीकोट की रहने वाली एक लड़की को बाइक पर बिठाता है और उसे भगा ले जाकर एनएच-58 की तरफ निकल पड़ता है। ये सारा वाकया सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है।
पहले तो किसी को इसकी भनक नहीं लगी, लेकिन जब लड़की के परिजनों ने श्रीकोट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसी दौरान श्रीनगर कोतवाली में घसिया महादेव से बाइक चोरी होने की रिपोर्ट भी दर्ज की गई। पुलिस दोनों मामले में आरोपी मोटर मैकेनिक की तलाश कर रही है। श्रीनगर कोतवाल हरिओम चौहान ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दोनों मामले में एक ही युवक संलिप्त है। युवती की गुमशुदगी और बाइक चोरी के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।