MDDA  ने हटाया अवैध अतिक्रमण, आंखों के सामने टूटे कई घर , सदमे से 25 साल की महिला की मौत

Share this news

DEHRADUN:  देहरादून में रिस्पना नदी के किनारे काठबंगला बस्ती में अवैध कब्जों पर एमडीडीए की कार्रवाई जारी है। एजेंसी ने बुल्डोजर चलाकर अवैध कब्जा कर बनाए गए 26 मकान ध्वस्त किए हैं। इस दौरान पास की बस्ती में तोड़फोड़ देखकर सोनम नाम की महिला को गहरा सदमा लगा जिससे उसकी मौत हो गई। महिला की मौत के बाद आज लोगों ने सड़क पर जाम लगाया।

एनजीटी के आदेश पर सोमवार को देहरादून में फिर से अवैध निर्माण पर कार्रवाई की गई। एमडीडीए ने रिस्पना नदी के किनारे काठबंगला बस्ती में अवैध कब्जों पर कार्रवाई कर जेसीबी से 26 मकान ध्वस्त कर दिए। इस दौरान बस्ती छावनी में तब्दील रही। भारी पुलिस बल के चलते विभिन्न संगठनों और लोगों का विरोध कार्रवाई को नहीं रोक पाया। करीब पांच घंटे तक चली कार्रवाई के दौरान रोते-बिलखते और गुस्से का इजहार करते लोग घर बचाने की गुहार लगाते रहे।

इस दौरान अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पास की बस्ती में रहने वाली 25 साल की महिला सोनम को गहरा सदमा दे गई। उनकी वीर गबर सिंह बस्ती में भी लाल निशान लगाए गए हैं। बस्ती निवासी आखास आकाश ने बताया कि पास की काठबंगला बस्ती में मकान तोड़े जा रहे थे। उकी बस्ती में भी  पर्चे बांटकर निशान लगाए जा रहे हैं। भारी संख्या में पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। यह देखकर उकी पत्नी सोनम घबरा गई और रोने लगी। वह अचानक पीछे की तरफ लुढ़क गई। आनन फानन में डॉक्टर कतो बुलाया गया तो डॉक्टर ने बताया कि सदमे के कारण हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई है।

 

(Visited 141 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In