गंगा में डुबकी लगवाओ, पुण्य कमाओ, युवा ने ढूंढा स्वरोजगार का अनोखा तरीका, वायरल हुआ वीडियो
Web Desk: देश में कई इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। उत्तराखंड में भी ठिठुरन बढ़ गई है। ऐसे में बहुत से लोग गंगा में नहाने का साहस नहीं दिखा पाते। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। अगर आप कड़ाके की सर्दी में गंगा स्नान का पुण्य लेना चाहते हैं, लेकिन आपको पानी में जाने से डर लग रहा है, तो आपके नाम से कोई और शख्स डुबकी लगाएगा। वीडियो में शख्स का दावा है कि 10 रुपए में मुझसे डुबकी लगवाओ और गंगा स्नान का पुण्य कमाओ।
चलिए पहले आपके बताते हैं कि ये वीडियो कहां है। वीडियो हरिद्वार का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि यहां गंगा किनारे रेलिंग पर बैठकर एक शख्स चिल्ला रहा है कि आइये अपने नाम की डुबकी मुझसे लगवाइये औऱ गंगा स्नान का पुण्य प्राप्त कीजिए। वायरल वीडियो में शख्स कह रहा है, भाइयों-बहनों आइए, आपके नाम की डुबकी हम लगाएंगे। सर्दी के इस मौसम में अगर आप डुबकी नहीं लगाना चाहते हैं, अगर आप नहाना नहीं चाहते हैं तो अपना नाम बताइए और 10 रुपये की रसीद कटवाइए। इस मौसम आपके नाम की डुबकी हम लगाएंगे। आपके नाम के पुण्य आपको मिलेंगे लेकिन आपके 10 रुपये हमको मिलेंगे।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। लोग इसे स्वरोजगार का नया तरीका बता रहे हैं। तो कई लोग वीडियो पर चुटकी लेते हुए स्टार्टअप से जोड़ रहे हैं।