कड़ी चौकसी के साथ आज से शुरू UKPSC की PCS मुख्य परीक्षा , 25 फीसदी अभ्यर्थियों ने नहीं दी परीक्षा
DEHRADUN: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार उत्तराखंड लोकसेवा आयोग की पीसीएस मुख्य परीक्षा आज से शुरू हो गई हैं। हरिद्वार, हल्द्वानी और देहरादून के 16 केंद्रों पर मुख्य परीक्षा के पेपर 26 फरवरी तक आयोजित होंगे। हाल ही में भर्ती घोटालों और पेपर लीक की घटनाओं को देखते हुए इस बार अतिरिक्त सुरक्षा बरती जा रही है। लेकिन पहली पाली में करीब 25 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे। परीक्षा केंद्रों पर 26 फरवरी तक धार 144 लागू कर दी गई है।
हालिया घटनाक्रमों के बीच प्रशासन ने परीक्षा कराने के लिए कड़े कदम उटाए हैं। प्रशासन ने अभ्यर्थियों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी गड़बड़ी पर तत्काल नए नकल विरोधी कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। अभ्यर्थियों को कड़ी चेकिंग के बाद ही परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया गया है। एग्जाम के दौरान अभ्यर्थियों पर सीसीटीवी से भी नजर रखी जा रही है और हर सेंटर पर पूरी परीक्षा की वीडियोग्राफी कराई जा रही है। परीक्षा केंद्र में मोबाइल, केलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस ले जाना प्रतिबंधित है। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यार्थियों की बायोमैट्रिक उपस्थिति और पहचान की भी व्यवस्था की गई है। सिटी मजिस्ट्रेट बृजेश तिवारी ने बताया कि पीसीएस मुख्य परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू की गई है। मुख्य परीक्षा के पेपर 23 से 26 फरवरी तक होने हैं। पहली पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर शाम 5 बजे तक परीक्षा है। कुल 5636 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए चयनित हैं।
इन 16 केंद्रों पर परीक्षा
हरिद्वार में परीक्षा भवन राज्य लोक सेवा आयोग, भूमानंद नर्सिंग कालेज, पुलिस माडर्न स्कूल, शांति मेमोरियल पब्लिक स्कूल जगजीतपुर और एंजिल्स एकेडमी बहादराबाद केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 1716 पंजीकृत अभ्यर्थी हैं।
देहरादून के परीक्षा केंद्र- बंजारावाला देहरा पब्लिक इंटर कालेज, गुरु रामराय यूनिवर्सिटी ब्लाक ए और बी, गोवर्धन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज ,जीआइसी मेहूंवाला और महादेवी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी और कन्या गुरुकुल महाविद्यालय। इन केंद्रों पर 2213 पंजीकृत अभ्यर्थी हैं।
हल्द्वानी के परीक्षा केंद्रश्री- गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल, खालसा नेशनल गर्ल्स इंटर कालेज, एमबीजीपीजी कालेज सेंटर एक और दो। इन केंद्रों पर अभ्यर्थी 1707 पंजीकृत हैं।
पहली पाली में 25 फीसदी अभ्यर्थी एब्सेंट
हालिया घटनाक्रमों का असर पीसीएस मुख्य परीक्षा पर भी दिख रहा है। गुरुवार से शुरू हुई पीसीएस मुख्य परीक्षा में पहली पाली में 1378 अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे। यानी कुल 25 प्रतिशत अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा देने निर्धारित केंद्र तक नहीं पहुंचे। कुल 5636 में से 4264 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा देने वालों का कुल प्रतिशत 75.65 रहा।
हरिद्वार में 1716 अभ्यर्थियों में से 462 अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे। लोक सेवा आयोग भवन के परीक्षा केंद्र में सबसे अधिक 205 उम्मीदवारों ने परीक्षा नहीं दी। इस केंद्र में 766 अभ्यर्थियों ने मुख्य परीक्षा देनी थी।
देहरादून में 2213 अभ्यर्थियों ने परीक्षा देनी थी, जिनमें से 518 अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे। हल्द्वानी में 1707 अभ्यर्थियों ने परीक्षा देनी थी, लेकिन यहां भी 398 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे।