Assembly Election: आज बजेगी चुनावी रणभेरी, चुनाव आयोग 5 राज्यों के लिए करेगा चुनावी तारीखों का ऐलान
Devbhoomi Dialogue: उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में विधानसबा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज होगा। दोपहर साढ़े तीन बजे चुनाव आयोग की महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस है। (Uttarakhand Election Dates may announce today) माना जा रहा है कि इस दौरान आयोग चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है। चुनाव की घोषणा होने के साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी। मार्च 2022 तक उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा और मणिपुर में राज्यों में नई विधानसभा का गठन होना है।
माना जा रहा है कि उत्तराखंड में एक ही चरण में चुनाव होंगे। पिछली बार भी एक ही चरण में सभी 70 सीटों पर वोटिंग हुई थी। उत्तर प्रदेश में 6 से 8 चरणों में चुनाव करवाया जा सकता है। वहीं पंजाब में चुनाव तीन चरण में हो सकते हैं। मणिपुर में दो और गोवा एक ही चरण में मतदान करवाए जा सकते हैं।
चुनाव आय़ोग पहले ही पांचों चुनावी राज्यों को पत्र लिखकर कोरोना से बाचव के लिए पुख्ता इंतजाम करने के लिए कह चुका है। आयोग ने कहा है कि चुनावी राज्यों में वैक्सीनेशन तेज किया जाए। पोलिंग ड्यूटी के कर्मचारियों को शत प्रतिशत टीकाकरण की व्यवस्था हो। आयोग ने कहा है कि सभी पोलिंग बूथ पर कोविड प्रोटोकॉल के तहत वोटरों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की उचित व्यवस्था हो।