
स्पेशल सोल्जर ‘कैटी’ का कमाल, महज 20 सेकेंड में हत्या के आरोपी को पकड़ डाला
JASPUR: ऊधमसिंह नगर पुलिस के डॉग स्क्वाड का एक जाबंज सिपाही कैटी इन दिनों चर्चा में है। दरअसल कैटी ने महज 20 सेकेंड में हत्या के मामले में कातिल को दबोच लिया। डॉगी ‘कैटी’ के इस कारनामे से हर कोई दंग रह गया। हत्यारोपी को पकड़ने के बाद सबने उसकी जमकर तारीफ की।
दरअसल सोमवार को जसपुर के ग्राम बढ़ियोंवाला निवासी शाकिब पुत्र अनीस अहमद का शव संदिग्ध परिस्थिति में गेहूं के खेत में मिला था। सूचना पर फॉरेंसिंक एक्सपर्ट के साथ ही डॉग स्कवाड टीम कैटी को लेकर मौके पर पहुंची थी। पुलिस को घटनास्थल से मृतक के खून से सने कपड़े, खून से सना चाकू बरामद हुआ था। पुलिस ने मृतक के कपड़ों को डॉगी ‘कैटी’ को सुंघाया और संदिग्धों को खड़ा कर ड्रिल करायी। डॉग ने संदिग्ध काशिम उर्फ दानिश के ऊपर झपट्टा मारा और उसके आसपास घूमते हुए भौंकने लगा। पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ की तो आखिरी बार शाकिब को काशिम के साथ देखा गया था। पुलिस ने शक के आधार पर काशिम से पूछताछ की, तो उसने हत्या करना कबूल कर लिया।
डॉगी कैटी के कमाल से हर कोई हैरान है। मृतक के कपड़े सूंघने के बाद कैटी पास में ही खड़े चचेरे भाई काशिम पर झपट पड़ा और भौंकने लगा। जब पुलिस ने चचेरे भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली। कैटी को ‘पुलिस ऑफ द मंथ’ अवॉर्ड से नवाजा जाएगा।
नशे में हुए विवाद के बाद चचेरे भाई ने बेल्ट से गला दबाकर शाकिब की हत्या की थी। साथ ही हत्या को जानवर के हमले में मौत दिखाने को उसके पेट पर चाकू की नोक से जानवर के पंजे बना दिये। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।