देहरादून में बंद रहेंगे 12वीं तकके सभी स्कूल, मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

Share this news

DEHRADUN :  उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है। राजधानी देहरादून में भी पिछले 24 घंटे में भारी बारिश हुई हबैष मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को भी भारी बारिश का ऑरेंड अलर्ट जजारी किया गया है। इसे देखते हुए राजधानी देहरादून में 26 जुलाई को स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

बीते 24 घंटों में देहरादून के अलग अलग इलाकों में करीब 120 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने 26 जुलाई को जनपद देहरादून में भारी वर्षा एवं कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र से अति तीव्र का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जनपद केकई हिस्सों में जल भराव औऱ भूस्खलन हो सकात है जिससे सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को हो सकती है। इसे देखते हुए 26 जुलाई को स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

आदेश के मुताबिक देहरादून में भारी वर्षा एवं कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र से अति तीव्र का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वर्तमान में जनपद के समस्त क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा को दृष्टिगत सवेदनशील स्थलों में भूस्खलन की सम्भावना बढ़ जाती है। इससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हो सकती है। अतः आपदा न्यूनीकरण के दृष्टिगत जनपद के कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाडी केन्द्रों में दिनांक 26.07.2024 को एक दिन का अवकाश घोषित किया जाता है। मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून एवं जिला कार्यकम अधिकारी देहरादून को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करायेंगे।बता दें कि 23 जुलाई को भी बारिश की चेतावनी के साथ स्कूल बंद रखे गए थे। लेकिन उस दिन दून में धूप खिली और बारिश नहीं हुई।

 

(Visited 1,128 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In