नैनीडांडा में घास लेने गई महिला को बाघ ने बनाया निवाला, झाड़ियों से बरामद हुए अधखाया शव 

Share this news

Pauri:  पहाड़ों में जंगली जानवरों का आतंक कम नहीं हो रहा। पहाड़ी इलाकों में आए दिन कोई न कोई जंगली जानवरों का निवाला बनता जा रहा है। पौड़ी के नैनीडांडा ब्लॉक के गुणिया गांव में भी मंगलवार को बाघ ने एख महिला को शिकार बना दिया। खेत में घास काटने गई महिला पर बाघ ने अचानक हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। महिला का अधखाया शव झाडि़यों में अटका था, उसे देर रात निकाल लिया गया।

घटना नैनीडांडा के हल्दूखाल क्षेत्र के पास गुणिया गांव की है। मंगलवार को यहां बिगारी देवी नाम की महिला खेतों से सटे जंगल में घास काटने गई थी। यह क्षेत्र गढ़वाल वन प्रभाग की दीवा रेंज के अंतर्गत आता है। लेकिन शाम तक नहीं लौटी तो परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी खोज शुरू की। ग्रामीणों को जंगल की झाड़ियों में महिला का अधखाया शव पड़ा दिखा।

इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि नैनीडांडा में आए दिन बाघ का आतंक है जिससे लोगों का सामान्य जनजीवन जीना मुहाल हो गया है। नैनीडांडा के पूर्व कनिष्ठ उपप्रमुख संजय गौड़ ने बताया कि यह क्षेत्र कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के जंगलों से सटा बाघ प्रभावित क्षेत्र हैं। यहां बाघ की मौजूदगी लगातार देखी जा सकती है।

गौरतलब है कि पिछले महीनों रिखणीखाल और नैनीडांडा क्षेत्र में कॉर्बेट के बाघों की वजह से दहशत फैली थी।  कुछ गांवों में बाघ के डर से कर्फ्यू तक लगाना पड़ा था।

लैंसडौन में सैनिक पर झपटा गुलदार

उधर, पौड़ी के लैंसडौन में भी एक सैनिक ड्यूटी कर बाइक से घर लौट रहा था। अचानक दुर्गा मंदिर के पास घात लगाकर बैठे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। हमले में सैनिक घायल हो गया जिसका उपचार मिलिट्री अस्पताल में चल रहा है।

 

(Visited 1,677 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In