त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की अधिसूचना जारी, दो चरणों में 10 जुलाई, 15 जुलाई को होगा मतदान, 19 जुलाई को आएंगे नतीजे

Share this news

DEHRADUN:  उत्तराखंड में लंबे समय से टलते आ रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की आखिरकार घोषणा हो गई है। हरिद्वार जिले को छोड़कर प्रदेश के अन्य 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे। पहले चरण का मतदान 10 जुलाई, जबकि दूसरे चरण का मतदान 15 जुलाई को होगा। मतगणना का कार्य एवं नतीजे 19 जुलाई को घोषित किए जाएंगे। इसके साथ ही संबंधित क्षेत्रों में आदर्श चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई है।

राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी। ऐसे में पंचायती राज सचिव की ओर से चुनावी अधिसूचना 21 जून को जारी होने के बाद अब जिला निर्वाचन अधिकारी 23 जून को चुनाव की सूचना जारी करेंगे। जारी अधिसूचना के अनुसार, प्रदेश में दो चरणों में पंचायत चुनाव कराए जाएंगे। साथ ही 19 जुलाई को एक साथ मतगणना होगी।

उत्तराखंड के 12 जिलों में 89 विकासखंडों और 7499 ग्राम पंचायतों में चुनाव कराए जाएंगे। कुल मिलाकर 66 हजार 418 पदों पर चुनाव होने हैं। जिसमें से सदस्य ग्राम पंचायत के 55 हजार 587 पद, प्रधान ग्राम पंचायत के 7499 पद,  सदस्य क्षेत्र पंचायत के 2974 पद और सदस्य जिला पंचायत के 358 पदों पर चुनाव होने हैं। इसके लिए प्रदेश भर में कुल 8276 मतदान केंद्र जबकि 10 हजार 529 मतदान स्थल बनाए गए हैं।

देखिए, किस विकासखंड में कब होगी वोटिंग…

तारीखों में चुनाव कार्यक्रम

25 जून से 28 जून 2025 तक सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी

29 जून से 1 जुलाई तक सुबह 8 बजे से कार्य समाप्ति तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी

2 जुलाई को सुबह 8 बजे से शाम 3 तक नाम वापसी की तिथि रखी गई है

पहले चरण के चुनाव चिन्ह का आवंटन 3 जुलाई को सुबह 8 बजे से कार्य समाप्ति तक किया जाएगा

पहले चरण का मतदान 10 जुलाई को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा

दूसरे चरण के चुनाव चिन्ह का आवंटन 8 जुलाई को सुबह 8 बजे से कार्य समाप्ति तक किया जाएगा

दूसरे चरण का मतदान 15 जुलाई को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा

दोनों चरणों के चुनाव की मतगणना एक साथ 19 जुलाई को सुबह 8 बजे से कार्य समाप्ति तक होगी।

4.93 लाख मतदाता चुनेंगे गांवों की सरकार

राज्य चुनाव निर्वाचन आयोग के मुताबिक, प्रदेश के 12 जिलों में मतदाताओं की संख्या 47 लाख 77 हजार 72 है। जिसमें 24 हजार 65 हजार 702 पुरुष मतदाता और 23 लाख 10 हजार 996 महिला मतदाता के साथ ही 374 अन्य मतदाता शमिल हैं। साल 2019 के मुकाबले साल 2025 में मतदाताओं की संख्या में करीब 10.57 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। यानी कुल 4 लाख 56 हजार 793 मतदाता बढ़े है।

रंगों से पहचानें किस पद का बैलेट पेपर

चूंकि पंचायत चुनावों में एक से अधिक पदों के लिए एक साथ वोटिंग होती है, इसलिए मतदान अभी भी बैलेट पेपर से होता है। पदों के अनुसार मत पत्रों का रंग भी तय किया गया है।

ग्राम पंचायत सदस्य यानी पंच के लिए सफेद रंग का मतपत्र होगा

ग्राम प्रधान पद के लिए हरे रंग का मतपत्र होगा

क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए नीले रंग का मतपत्र होगा

जबकि जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी रंग का मतपत्र होगा

राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, मतदान और मतगणना के लिए कुल 95 हजार 909 अधिकारियों/ कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी. जिसके तहत मतदान स्थल पर पीठासीन अधिकारियों के रूप में 11 हजार 849 कर्मचारियों, मतदान स्थल पर मतदान अधिकारियों के रूप में 47 हजार 910 कर्मचारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेट/जोनल मजिस्ट्रेट/नोडल अधिकारी/ प्रभारी अधिकारियों के रूप में 450 अधिकारियों और मतदान स्थलों पर 35 हजार 700 सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाएगी। पंचायत चुनाव के लिए कुल 5620 वाहन लगाए जाएंगे। जिसमें 3342 हल्के वाहन और 2278 भारी वाहन शामिल हैं। पंचायत चुनाव में 55 सामान्य प्रेक्षकों और 12 आरक्षित प्रेक्षकों की तैनाती की जाएगी। यानी कुल 67 प्रेक्षक तैनात किए जाएंगे

 

 

(Visited 60 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In