विदेशी महिला ड्रग पेडलर के साथ ड्रग तस्करी करते पकड़ी गई स्कूल टीचर और उसका पति, कोबरा गैंग से 16 ग्राम कोकीन 63500 रुपए बरामद

Share this news

DEHRADUN: देहरादून की प्रतिष्ठित स्कूल में टीचर रही महिला और उसके पति को विदेशी महिला के साथ ड्रग तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है। देहरादून पुलिस ने कोबरा गैंग के तीनों आरोपियों से 16.35 ग्राम अवैध कोकीन तथा 63500/- रु0 नगद बरामद किए हैं।

देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि कोबरा गैंग के तीन आरोपी बड़ी पार्टियों में कोकीन की सप्लाई किया करते थे। इनके टारगेट पर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र भी होते थे। पुलिस के हाथ आई कोबरा गैंग की विदेशी महिला तस्कर दिल्ली से कोकीन लाकर यहां छोटे-छोटे तस्करों को सप्लाई किया करती थी। इस काम में पूर्व महिला टीचर और उसका पति भी जुड़ा हुआ था, जो शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने छात्रों के साथ-साथ बड़ी पार्टियों में कमीशन लेकर कोकीन सप्लाई किया करते थे। इससे पहले भी राजपुर पुलिस ने कोबरा गैंग को तीन सदस्यों को मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया था, जिनके पास से करीब 42 ग्राम कोकीन बरामद हुई थी।

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम सान्यू डायनाह (sanyu dianah), पूर्व टीचर रितिका साहनी और उसका पति सारथी साहनी है। विदेशी महिला ड्रग तस्कर युगांडा की रहने वाली है, जो बिजनेस वीजा पर जनवरी में भारत आई थी। वह कोबरा गैंग की सक्रिय सदस्य है। सान्यू डायनाह डिमांड के हिसाब से दिल्ली से कोकीन को देश के अलग-2 हिस्सों में अपने एजेंटों और पैडलरों को सप्लाई करती है। पासपोर्ट चेक करने पर पता चला कि वो चाइना और अन्य देशों में भी गई है।

पुलिस के अनुसार देहरादून में सारथी साहनी और उसकी पत्नी रितिका साहनी की डिमांड पर सान्यू डायनाह कोकीन की सप्लाई करने आई थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी सारथी साहनी ने पूछताछ में बताया कि वो निजी कंपनी में मार्केटिंग हेड है और दिल्ली व अन्य जगहों से कोकीन मंगवाता है। उसकी पत्नी प्रतिष्ठित विद्यालय में पूर्व अध्यापिका थी, जिसकी मदद से वो देहरादून में आयोजित होने वाली बड़ी-बड़ी पार्टियों में डिमांड के हिसाब से कोकीन की सप्लाई करता है।

 

 

(Visited 240 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In