स्मृति इरानी बोली, हिंदुओं को आतंकवादी मानने वाली कांग्रेस को वोट न दें, अनिल बलूनी के लिए मांगे वोट

Share this news

PAURI: लोकसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की रैलियों से सियासी माहौल गरमाने लगा है। पौड़ी में आज गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी अनिल बलूनी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी भी शामिल हुई। इस दौरान स्मृति इरानी ने कांग्रेस पर जमकर निशान साधा।

बलूनी के नामांकन के लिए पौड़ी पहुंची स्मृति इरानी का कंडोलिया मैदान में अनिल बलूनी ने स्वागत किया। इसके बाद कंडोलिया मंदिर में उन्होंने दर्शन किए। नामांकन से पहले रामलीला मैदान से कलेक्ट्रेट ऑफिस तक रोड शो किया। और फिर रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए जनता से अनिल बलूनी को बंपर वोटों से जिताने की अपील की।

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस डूबता जहाज है, कांग्रेस के पास चुनाव में उतारने के लिए प्रत्याशी तक नहीं है। स्मृति ने कहा कि उत्तराखंड की पांच की पांच लोकसभा सीट पर इस बार भी जनता कमल खिलाने जा रही है। उन्होंने कहा कि, मैं तो आज कंडोलिया मंदिर के सानिध्य में प्रार्थना करने आई हूं, भाई के माथे पर विजयश्री का तिलक लगाने आई हूं’।

स्मृति ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं सैनिकों, पूर्व सैनिकों और शूरवीरों के परिवारों से पूछना चाहती हूं कि क्या एक भी वोट ऐसी ‘निर्लज्ज’ पार्टी को जाएगा’, ‘क्या आप में से कोई उस पार्टी को वोट देगा जिसने राम मंदिर की ‘प्राणप्रतिष्ठा’ के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया? क्या आप में से कोई उस पार्टी (कांग्रेस) को वोट देगा? कांग्रेस पार्टी जो हिंदुओं को आतंकवादी मानती है?’

 

(Visited 86 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In