
पटवारी पेपर लीक केस में 50 हजार का ईनामी डेविड चढ़ा SIT के हत्थे, 2021 में भी जा चुका है जेल
HARIDWAR: पटवारी पेपर लीक मामले में एसआईटी की कार्रवाई जारी है। एसआईटी ने फरार चल रहे 50 हजार के ईनामी आरोपी डेविड को भगवानपुर से गिरफ्तार किया है। डेविड 2021 में वन दरोगा भर्ती घोटाले में भी जेल जा चुका है। डेविड ने लाखों रुपए वसूलकर अभ्यर्थियों को रिजॉर्ट में पेपर लीक हुआ पेपर रटवाया था।
पटवारी पेपरलीक मामले का मास्टरमाइंड संजीव चतुर्वेदी समेत 15 आरोपी पहले ही एसआईटी की गिरफ्त में हैं। इस मामले में लक्सर निवासी आरोपी डेविड निवासी फरार चल रहा था। 25 दिन पहले पुलिस ने उस पर पहले 25 और फिर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपी डेविड को भगवानपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ न्यायालय स्पेशल जज सर्तकता देहरादून की ओर से गिरफ्तारी का अधिपत्र जारी किया गया था। जबकि आईजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल की तरफ से 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। एसएसपी ने बताया कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर अभ्यर्थियों से लाखों रुपये वसूलते हुए शैक्षिक दस्तावेज लेकर बिहारीगढ़ स्थित रिजॉर्ट में पेपर रटवाया था। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा