पेपर लीक के साथ भर्ती रद्द कराने के लिए भी चल रहा सिंडिकेट, AE/JE पेपर लीक केस में कोचिंग सेंटर संचालक गिरफ्तार

Share this news

HARIDWAR: उत्तराखंड लोकसेवा आयोग की AE, JE परीक्षा पेपर लीक मामले में एसआईटी ने चौथी गिरफ्तारी की है। मामले में एसआईटी ने यूपी बॉर्डर से नकल सेंटर खोज निकाला है। यहां संचालित  कोचिंग सेंटर के संचालक को गिरफ्तार किया गया है। हैरानी की बात ये है कि कोचिंग सेंटर अभ्यर्थियों से पैसे लेकर लीक पेपर सॉल्व तो कराता ही था। अगर सेलेक्शन नहीं हुआ तो परीक्षा रद्द कराने के लिए आंदोलन कराने के लिए भी पैसे लेता था।

सीएम के निर्देश पर एई जेई पेपर लीक मामले में एसआईटी हर एंगल तलाश रही है। एसआईटी को हरिद्वार औऱ देहरादून के कुछ कोचिंग सेंटरों पर भी पेपरर लीक में शामिल होने का संदेह है। इसी के तहत एसआईटी ने हरिद्वार के एक कोचिंग सेंटर संचालक विवेक उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया गया हैष विवेक के पास से दो लाख की नकद राशि औऱ 8.5 लाख रुपए के ब्लैंक चेक भी बरामद किए गए हैं। इस मामले में यह चौथी गिरफ्तारी है। विवेक ने अपने सेंटर में पढ़ने वाले अभ्यर्थियों को लीक पेपर से नकल कराने के लिए उनसे 19 लाख रुपए वसूले थे।

पूछताछ में विवेक ने बताया कि वह हरिद्वार में जीनियस नाम से कोचिंग सेंटर संचालित करता है जिसमें जेई के परीक्षार्थियों को परीक्षा की तैयारी करता है। अधिक पैसे कमाने के लालच में विवेक पेपर लीक करने वाले गिरोह के संपर्क में आया। अफने सेंटर में कोचिंग ले रहे अभ्यर्थियों से लीक पेपर का सौदा किया। विवेक का मामना था कि उसके संस्थान से जितने लोग सेलेक्ट होंगे, उतना ही उसका नाम होगा। इसके एवज में विवेक ने एक अभ्यर्थी से 19 लाख रुपए लिए। ये पैसे उसने कोचिंग सेंटर में मेंटिनेंस के नाम पर लिए।

हैरानी की बात ये है कि कोचिंग सेंटर मालिक विवेक शातिराना ढंग से परीक्षा रद्द कराने के लिए भी पैसों का सहारा लेता था। अगर उसके सेंटर से लड़के सेलेक्ट नहीं होते थे, तो परीक्षा रद्द कराने के लिए पैसा देकर धरना प्रदर्शन भी कराता था।

60 से ज्यादा गिरफ्तार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर नकल माफियाओं के खिलाफ एक्शन लगातार जारी है। एक तरफ  सख्त नकल विरोधी कानून लाने की तैयारी की जा रही है, वहीं दूसरी ओर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ी के आरोप में अब तक एसटीएफ और एसआईटी ने 60 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है। एई जेई प्रकरण में 4 लोगों विवेक कुमार, संजीव कुमार, नितिन चौहान और सुनील सैनी को अरेस्ट किया है।

 

(Visited 308 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In