बारिश का कहर: नैनीताल में 4 दिन, देहरादून, उत्तरकाशी में सोमवार को बंद रहेंगे स्कूल

Share this news

Dehradun: उत्तराखंड में मानसून कहर बरपा रहा है। पहाड़ से मैदान तक भारी बारिश, भूस्खलन और बढ़ जैसे हालात से जनजीवन अस्तव्यस्त है। मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है जिसे देखते हुए नैनीताल जिले में 10 से 13 जुलाई तक स्कूल बंद रखे गए हैं। उत्तरकाशी और देहरादून जिलों में भी सोमवार को स्कूल बंद रहेंगे। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के 10.07.2023 से दिनांक 12.07.2023 तक राज्य के चमोली, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल एवं ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यन्त भारी वर्षा के साथ-साथ कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर होने की संभावना व्यक्त की गयी है। इसी क्रम में सचिव आपदा प्रबंधन डॉ रंजीत कुमार सिन्हा के निर्देश पर राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर जिलाधिकारी चमोली, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल एवं ऊधमसिंह नगर को अपने जनपदों में विशेष सावधानियां सुनिश्चित करने हेतु निर्देश जारी किये गए है | संबंधित जिलाधिकारिओ को प्रत्येक स्तर पर तत्परता एवं सुरक्षा बनाये रखते हुए आवागमन में नियंत्रण रखने, किसी भी आपदा / दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।


भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए नैनीताल जनपद में स्कूल 13 जुलाई तक बंद रहेंगे। आदेश के मुताबिक जिले के समस्त पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा होने व नदियों,नालों, गधेरों मेें तेज जलप्रवाह की सम्भावना को देखते हुये जिला मजिस्ट्रेट /अध्यक्ष आपदा प्रबंधन प्राधिकरण वंदना ने जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं व आंगनवाडी केन्द्रों में 10 जुलाई से 13 जुलाई तक तीन दिवसीय अवकाश घोषित किया हैं।। इसके अलावा जनपद उत्तरकाशी और देहरादून जिले में भी सोमवार 10 जुलाई के लिए समस्त स्कूलों व आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद रखने का फैसला लिया गया है।

मानसून सीजन में पिछले 3 दिन से राज्यभर में भारी बारिश हो रही है।पहाड़ पर जगह जगह भूस्खलन से सैकड़ों सड़कें बंद हैं। आवाजाही ठप हो गई है। मैदानी क्षेत्रों में जलभराव से जनजीवन अस्त व्यस्त है। प्रदेश की सभी नदियां उफान पर हैं।

(Visited 270 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In