काशीपुर में भारी बारिश से मकान जमींदोज, पति पत्नी की दबकर मौत, युवती घायल
Kashipur: प्रदेशभर में भारी बारिश के बाद भूस्खलन और जलभराव से जनजीवन अस्तव्यस्त है। काशीपुर के मिस्सरवाला में देर रात एक मकान की छत गिरने से पति पत्नी की मौत हो गई। जबकि एक युवती घायल हो गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
पिछले कुछ दिनों में लगातार बारिश से घरों की दीवारों में पानी घुस रहा है। मिस्सरवाला में शनिवार देर रात परिवार के सभी लोगा घर में सो रहे थे। इसी बीच अचानक पहले मकान की दीवार गिरी और उसके साथ ही छत गिर गई। हादसे में पति और पत्नी छत के नीचे दब गए। जिससे मोहम्मद नासिर 65 वर्षीय और उनकी पत्नी मोहमद्दी 60 वर्षीय की मौत हो गई जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है। इस हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
(Visited 85 times, 1 visits today)