CM धामी ने अखबारी विज्ञापनों और होर्डिंग्स पर खर्च डाले 80 करोड़ रुपए! RTI से हुआ खुलासा

Share this news

 

DEHRADUN : रैलियों पर पाबंदी के बीच विधानसभा चुनाव का प्रचार वर्चुअल माध्यम से चल रहा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी अपनी इमेज मेकिंग को (CM DHAMI SPENT 80 CRORE ON PRINT MEDIA  ADVERTISEMENT) लेकर बेहद सतर्क दिख रहे हैं। इसलिए उन्होंने अपने छोटे से कार्यकाल में अखबारों के विज्ञापन और होर्डिंग्स पर ही 80 करोड़ खर्च डाले हैं। सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी से यह खुलासा हुआ है।

दरअसल देहरादून के प्रेमनगर निवासी जे एस रिसम ने RTI के तहत सूचना विभाग से जानकारी मांगी थी कि मौजूदा मुख्यमंत्री ने अब तक सभी प्रकार के विज्ञापनों पर कुल कितना खर्च किया है। सूचना विभाग ने 831 पन्नों का विस्तृत जवाब जे एस रिसम को भेजा। जिसमे साफ लिखा है कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रिंट मीडिया को दिए गए विज्ञापनों पर 60 करोड़ 98 लाख 56 हजार 499 रुपए खर्च किए हैं। जबकि केवल हर्डिंग्स के विज्ञापन देने पर ही 18 करोड़ 58 लाख खर्च किए हैं। करीब 80 करोड़ की यह राशि केवल प्रिंट मीडिया के विज्ञापन व होर्डिंग्स पर ही खर्च की गई है। इलेक्ट्रोनिक मीडिया को दिए विज्ञापनों के खर्च का अभी पता नहीं है।

याचिकाचर्ता ने ये भी सूचना मांगी थी कि प्रधानमंत्री की रैलियों पर भारत सरकार द्वारा कितना खर्च किया गया है। विभाग ने इसकी सूचना नहीं दी है क्योंकि विभाग इस सूचना के आंकड़े नही रखता है। कुछ दिन पहले देवभूमि डायलॉग ने एक खबर दिखाई थी कि फेसबुक पेज प्रमोशन के लिए पैसा लगाने के मामले में कौन नेता सबसे आगे हैं। उसमें भी मुख्यमंत्री पुष्कर धामी सबसे आगे थे।

(Visited 1914 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In