आखिर सरक गए हरक, BJP से 6 साल के लिए आउट, आज करेंगे घर वापसी CM धामी भी दिल्ली में

Share this news

Election Desk : बागी तेवरों से प्रेशर पॉलिटिक्स कर रहे हरक सिंह रावत को भाजपा ने पार्टी से (harak singh rawat expelled from bjp will join congressharak singh rawat)निष्काषित कर दिया है। हरक को सीएम धामी ने कैबिनेट से भी बर्खास्त कर दिया गया। हरक सिंह आज कांग्रेस का दामन थामेंगे। उधर अचानक राजनीतिक हलचल बढ़ने पर देर रात मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भी दिल्ली पहुंच गए हैं।

हरक सिंह रावत लंबे समय से प्रेशर पॉलिटिक्स से बीजेपी नेतृत्व पर हावी होना चाहते थे। मेडिकल कॉलेज प्रकरण पर सरकार हरक के आगे झुक गई, लेकिन पार्टी हाईकमान से साफ संदेश आया कि अब बहुत हुआ। अब हरक की ज्यादती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हरक लगातार दबाव बना रहे थे कि उनकी सीट बदली जाय और उनकी बहू को भी टिकट दिया जाय। बीजेपी को ये सब नागवार गुजरा। शनिवार को जब देहरादून में बीजेपी की अहम बैठक चल रही थी तब हरक नदारद थे। रविवार को फिर से हरक दिल्ली में कांग्रेस नेताओं के संपर्क में रहे। इसलिए BJP ने अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए हरक को 6 साल के लिए निष्काषित कर दिया। सीएम धामी में भी हरक को कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया।

Harak singh rawat

इस घटना के बाद हरक पहले तो दिल्ली में कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला समेत अन्य नेताओं से मिले। और देर रात करीब 12 बजे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने 10 जनपथ पहुंचे। हरक सिंह औपचारिक रूप से आज कांग्रेस में घरवापसी करेंगे।

माना जा रहा है कि हरक सिंह डोईवाला से चुनाव लड़ सकते हैं। कांग्रेस सम्भवतः हरक की बहू अनुकृति को भी लैंसडौन से टिकट दे सकती है।

(Visited 88 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In