मैक्स अस्पताल से मुंबई एयरलिफ्ट किए गए ऋषभ पंत, लिगामेंट इंजुरी का होगा इलाज

Share this news

Dehradun: कार एक्सीडेंट मे घायल हुए क्रिकेटर ऋषभ पंत को बेहतरीन उफचार के लिए देहरादून से मुंबई के अस्पताल ले जाया गया है। पंत का देहरादून के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन वीआईपी दौरौं के कारण उन्हें आराम नहीं मिल पा रहा था, पंत के लिगामेंट ट्रीटमेंट की भी जरूरत महसूस हो रही थी, जिसके बाद बीसीसीआई ने पंत को देहरादून से मुंबई एय़रलिप्ट करने की अनुमति दे दी। पंत दोपहर को मैक्स अस्पताल से निकले जहां से वे मुंबई के लीलावती अस्पताल में इलाज कराएंगे।
30 दिसंबर को सड़क हादसे में जख्मी होन के बाद पंत को मैक्स अस्पताल लाया गया था। यहां उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा था। हालांकि उनके शरीर के अलग-अलग हिस्सों में दर्द व सूजन अभी बनी हुई है। जिसके लिए उन्हें पेन मैनेजमेंट थेरेपी दी जा रही है। लेकिन पंत के लिगामेंट में सूजन थी जिसका उफचार मुंबई में किया जाना है। बीसीसीआई ने पंत को शिफ्च करने की अनुमति दे दी थी, जिसके बाद वह एंबुलेंस से दोपहर डेढ़ बजे मैक्‍स अस्‍पताल से जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए। यहां से पंत को मुंबई के लिए एयरलिफ्ट किया जाएगा। उनके साथ छोटी बहन, अन्य परिजन व डीडीसीए के डॉक्टरों की टीम भी है।
डीडीसीए निदेशक श्याम शर्मा ने कहा है कि क्रिकेटर ऋषभ पंत को आगे के इलाज के लिए आज मुंबई के लीलावती अस्‍पताल में स्थानांतरित किया जा रहा है। बीसीसीआई ने इसके लिए सहमति दे दी है। वहां उनके घुटने और टखने की चोट का भी उपचार किया जाएगा। मुबंई में ऋषभ पंत के बीसीसीआइ के खेल आर्थोपेडिक डॉक्‍टरों की देखरेख में रहने की उम्मीद है। अगर सर्जरी होनी होगी तो ब्रिटेन या अमेरिका में की जाएगी, जिस पर बीसीसीआइ द्वारा फैसला किया जाएगा।
बता दें कि 30 दिसंबर को क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार नारसन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। भीषण कार हादसे में ऋषभ के शरीर के कई हिस्सों में चोट आई थीं। उनके माथे पर दो कट हैं। वहीं दाहिने घुटने का लिगामेंट फट गया है। दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे व शरीर के पिछले हिस्से में भी रगड़ लगने से घाव हैं। दर्द के कारण टखने व घुटने की एमआरआई पांच दिन बाद भी नहीं हो सकी थी।

(Visited 195 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In