केदारनाथ पैदल मार्ग पर Mi-17 की मदद से रेस्क्यू जारी, अब तक 4000 लोगों को सुरक्षित निकाला गया
RUDRAPRAYAG : केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग पर जगह जगह भूस्खलन से मार्ग बाधित हो गया है, जिससे कई यात्री वहां फंसे हुए हैं। यात्रियों के रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, प्रशासन व अन्य टीमें लगातार जुटी हुई हैं। अब तक 4000 से ज्यादा यात्रियों का रेस्क्यू कर लिया गया है। हालांकि सोनवप्रयाग में आज सुबह फिर से भूस्खळन हुआ जिससे रेस्क्यू एजेंसियों को मुश्किलों का सामना करनापड़ा। रेस्क्यू के लिए वायुसेना की मदद ली जा रही है। बुधवार औऱ गुरुवार को एमआई-17 चॉपर ने यात्रियों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया। वायुसेना का चिनूक चॉपर भी रेस्क्यू में लगाया गया है
बता दें कि बुधवार को भारी बारिश से लिंचोली, भीमबली, जंगलचट्टी, गौरीकुंड में बादल फटने से रामबाड़ा, भीमबली लिंचोली का रास्ता पूरी तरह से बाधित हो गया। मंदाकिनी नदी का जलस्तर बढ़ने से पैदल मार्ग पर रामबाड़ा में दो पुल और भीमबली में 25 मीटर रास्ता बह गया, जिससे केदारनाथ धाम की यात्रा को रोक दिया गया है। जिसके बाद से राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है। फंसे हुए 4000 यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। 3300 को पैदल निकला है जबकि 700 यात्रियों को हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया। एयर लिफ्ट में तेजी लाने के लिए वायु सेना का चिनूक एवं एमआई-17 हेलीकॉप्टर भी शुक्रवार सुबह गौचर पहुंच गए हैं। एमआई-17 ने एक चक्कर लगाकर 10 लोगों को रेस्क्यू कर गौचर पहुंचा दिया है। उधर भीमबली और लिंचोली से भी यात्रियों को एयर लिफ्ट करना शुरू कर दिया गया है।
हेल्पलाइन नंबर जारी
केदारघाटी में उपजे इन हालात के कारण नेटवर्क की समस्या रहने व यात्रा पर आए लोगों के परिजनों का आपस में सम्पर्क न होने के कारण पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने यात्रियों व आम-जनमानस की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किए हैं। रुद्रप्रयाग पुलिस के कंट्रोल रूम के नम्बर 7579257572 व पुलिस कार्यालय में व्यवस्थित लैंडलाइन नम्बर 01364-233387 को हेल्पलाइन नम्बर के तौर पर शुरू किया गया है। इन नम्बरों के व्यस्त रहने पर आपातकालीन नम्बर 112 पर कॉल करके आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
पीएम-गृहमंत्री की घटना पर नजर
केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर कई जगह भूस्खलन होने से यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए केदारनाथ यात्रा फिलहाल रोक दी गई है। भारी बारिश से बने आपदा की हालत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी संज्ञान लिया है और पीएम कार्यालय ने राज्य में मौजूदा स्थिति की भी जानकारी ली है।खुद पीएम भी इन हालातों पर नजर रखे हुए हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने भी फोन करके हालात की जानकारी ली है और राहत व बचाव कार्य में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।