रामपुर तिराहा कांड की बरसी पर सीएम धामी ने अर्पित की राज्य निर्माण आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि

Share this news

DEHRADUN:  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को शहीद स्थल देहरादून में उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारी शहीदों की पुण्य स्मृति में उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड राज्य प्राप्ति के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले सभी राज्य आन्दोलनकारियों को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने नये राज्य के लिए अनेक सपने देखे थे। उनके सपनों के अनुरूप उत्तराखंड राज्य बनाने की दिशा में राज्य सरकार निरंतर कार्य कर रही है। उत्तराखण्ड को देश का आदर्श राज्य बनाने की दिशा में हर क्षेत्र में तेजी से कार्य हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दशक को उत्तराखण्ड का दशक बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। जन अपेक्षाओं के अनरूप उत्तराखण्ड का विकास किया जा रहा है।

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी शहीद स्थल पर राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि आज का दिन उत्तराखंडी कभी नहीं भूल सकता, हमारे आंदोलनकारियों और शहीदों की शहादत व संघर्ष का योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा।

(Visited 28 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In