खुशखबरी:  इन विभागों में 645 पदों पर निकली समूह ग की भर्ती, बेरोजगार युवा जल्दी करें आवेदन

Share this news

DEHRADUN:  उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड लोकसेवा आयोग ने कृषि, उद्यान और पशुपालन विभागों में समूह ग के 645 पदों पर सीधी भर्ती की विज्ञप्ति जारी की है। लंबे समय से सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए यह अच्छा मौका है।

अभ्यर्थी इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, आवेदन की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर 2023 है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 21 वर्ष से 43 वर्ष होनी चाहिए। इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क में छूट दी गई है।

किन पदों पर निकली भर्ती

सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-3 (कृषि विभाग) के 354 पद

उद्यान पर्यवेक्षक वर्ग-3 (उद्यान विभाग) के 245 पद

उद्यान निरीक्षक वर्ग-2 (उद्यान विभाग) 27 पद

सहायक मशरूम विकास अधिकारी वर्ग-2 (उद्यान विभाग) 3 पद

सहायक प्रशिक्षण अधिकारी वर्ग-2 (वनस्पति विज्ञान) (उद्यान विभाग) 3 पद

सहायक प्रशिक्षण अधिकारी वर्ग-2 उद्यान विभाग 3 पद

सहायक पौंध सुरक्षा अधिकारी वर्ग-2 (उद्यान विभाग) 2 पद

चारा सहायक ग्रुप-2 (पशुपालन विभाग) 3 पद

चारा सहायक ग्रुप-3 (पशुपालन विभाग) 5 पद

उक्त पदों पर चयन हेतु लिखित परीक्षा ( वस्तुनिष्ठ प्रकार) का आयोजन परिशिष्ट-1 पर उल्लिखित परीक्षा योजना एवं परिशिष्ट-2 पर उल्लिखित पाठ्यक्रम के अनुसार किया जायेगा।

शैक्षिक आहर्ता

सहायक कृषि अधिकारी के 354 पदों के लिए अभ्यर्थी को कृषि में स्नातक होना अनिवार्य है। जबकि उद्यान पर्यवेक्षक के 245 पदों के लिए जीव विज्ञान, हॉर्टिकल्चर या कृषि में स्नातक होना जरूरी है। बीएससी कृषि या बीएससी जीव वित्रान वाले अभ्यर्थी उद्यान निरीक्षक का फॉर्म भी भर सकते हैं।

फीस में छूट

हाईकोर्ट के आदेशानुसार आयोग द्वारा लिए गए फैसले के क्रम में उक्त पदों पर आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

अधिक जानकारी आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर ले सकते हैं।

 

(Visited 688 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In