PM मोदी ने सीएम धामी को फोन कर जाना बारिश से हुए नुकसान का हाल, केंद्र से हरसंभव मदद का भरोसा

Share this news

DEHRADUN: उत्तर भारत में मानसून के कहर से जनजीवन अस्तव्यस्त है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बारिश और बाढञ से सबसे ज्यादा प्रभावित हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों से फोन पर बातचीत की और स्थिति का जायजा लिया। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री धामी से फोन पर आपदा के समय हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।

सोमवार शाम को प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड में भारी बारिश के दृष्टिगत प्रदेश की स्थिति के बारे में मुख्यमंत्री से जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने जान-माल की क्षति,सड़कों की स्थिति सहित चार धाम यात्रा,कृषि,किसान और फसलों की स्थिति तथा कांवड़ यात्रा के संचालन के बारे में जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने भारी बारिश से विभिन्न स्थानों पर हुए जन धन की हानि और बाधित सड़कों के साथ ही चार धाम यात्रा और कांवड़ यात्रा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने किसानों और फसलों की स्थिति के बारे में भी बताया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन, एसडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर काम कर रहे है। जगह जगह जेसीबी मशीनें तैनात की गई है ताकि बाधित सड़कों को तुरंत खोला जा सके। उच्च स्तर से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। प्रधानमंत्री ने आपदा की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए उत्तराखंड को केंद्र से पूरे सहयोग के प्रति आश्वस्त किया।

 

(Visited 146 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In