भारी बारिश का अलर्ट: इन जिलों में कल भी बंद रहेंगे स्कूल

Share this news

Dehradun: उत्तराखंड में हो रही कहीं- कहीं लगातार बारिश के बाद जनजीवन अस्त व्यस्त है। जगह जगह पानी भरने,नदी नालों में उफान, भूस्खलन से रास्ते बंद होने से आमजीवन ठप से हो गया है। ऐसे में स्कूलों को खोलना भी खतरे से खाली नहीं है। इसे देखते हुए चमोली जिले में अगले 2 दिन स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है। पौड़ी और देहरादून में भी मंगलवार को भी स्कूल बंद रहेंगे।


चमोली जिलाधिकारी कार्यालय के आदेश के मुताबिक मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून के द्वारा जारी पूर्वानुमान के कम में जनपद चमोली में कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यन्त भारी वर्षा की सम्भावना के दृष्टिगत दिनांक 11 जुलाई से 12 जुलाई को जनपद में संचालित शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों में (कक्षा 1 से 12 तक) एवं आंगनबाड़ी केन्द्रो में अवकाश घोषित किया जाता है।मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली उपरोक्तानुसार जनपद अन्तर्गत समस्त विद्यालयों एंव जिला कार्यक्रम अधिकारी (बाल विकास) चमोली समस्त आगनवाडी केन्द्रो में उक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करेगें।। इसी तरह देहरादून और पौड़ी जिलों में भी कल भारी बारिश का अलर्ट है। इस वजह से मंगलवार को भी जिले के सभी स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।

बता दें कि बारिश के कहर को देखते हुए नैनीताल जिले में 13 जुलाई तक स्कूल नहीं खुलेंगे। कुमाऊं के अन्य जिलों में भी सोमवार को सभी स्कूल बंद रहे। गढ़वाल में भी टिहरी, उत्तरकाशी, देहरादून, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग में सोमवार को स्कूल नहीं खुले।

(Visited 766 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In