पिथौरागढ़ में पीएम मोदी उत्तराखंड को दी 200 करोड़ की योजनाओं की सौगात, रैली में उमड़ा भारी जनसैलाब
PITHORAGARH: उत्तराखंड दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदि कैलाश औऱजागेश्वर धाम के दर्श के बाद पिथौरागढ़ में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के लिए 4200 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास किया।
प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह सबसे पहले आदि कैलाश के दर्शन के लिए गए। यहां करीब दो घंटे तक आदि कैलाश के दर्शन, पार्वती सरोवर में पूजा और ध्यान के बाद पीएम मोदी गुंजी गांव में जवानों से मिले। गुंजी में ही पीएम मोदी ने स्थानीय महिलाओं से बातचीत की और उसके बाद जागेश्वर के लिए रवाना हुए। करीब एक घंटे तक जागेश्वर धाम में पूजा अर्चना के बाद पीएम मोदी पिथौरागढ़ के लिए रवाना हुए।
पिथौरागढ़ स्टेडियम में मोदी को सुनने के लिए भारी जनसैलाब उमड़ा था। प्रधानमंत्री ने यहां ये परियोजनाएं बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पेयजल, खेल, पर्यटन, आपदा शमन और बागवानी क्षेत्र से संबंधित करीब 4200 करोड़ की 23 योजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास व उद्घाटन किया।जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी, उनमें 21,398 पॉली-हाउस, सेब के बागान, सड़कों के दोहरीकरण के पांच कार्य और राष्ट्रीय राजमार्गों से संबंधित कार्य और 32 पुलों का निर्माण शामिल है. इनमें आपदा प्रबंधन तंत्र को मजबूत करना, शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल सुविधाओं का विस्तार तथा चारधाम की तर्ज पर मानसखंड क्षेत्र में मंदिरों का विकास भी शामिल हैं।
इन परियोजनाओं का लोकार्पण
21,398 पॉली-हाउस निर्माण योजना,एनएच सड़क उन्नयन के लिए पांच परियोजनाएं, राज्य में आपदा तैयारियों और सुदृढ़ता के लिए कई कदम, जैसे पुलों का निर्माण, देहरादून में राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र का उन्नयन बलियानाला, नैनीताल में भूस्खलन की रोकथाम के लिए उपाय और आग, स्वास्थ्य तथा वन से संबंधित अन्य बुनियादी ढांचे में सुधार, राज्य भर के 20 मॉडल डिग्री कॉलेजों में छात्रावास और कंप्यूटर लैब का विकास, सोमेश्वर अल्मोड़ा में 100 बिस्तरों वाला उप जिला अस्पताल ,चंपावत में 50 बिस्तरों वाला अस्पताल ब्लॉक , हल्दवानी स्टेडियम, नैनीताल में एस्ट्रोटर्फ हॉकी ग्राउंड, रुद्रपुर में वेलोड्रोम स्टेडियम, जागेश्वर धाम (अल्मोड़ा), हाट कालिका (पिथौरागढ़) और नैना देवी (नैनीताल) मंदिरों सहित मंदिरों की अवसंरचना के विकास के लिए मानसखंड मंदिर माला मिशन योजना , हलद्वानी में पेयजल की व्यवस्था से जुड़ी परियोजनाएं, सितारगंज, उधम सिंह नगर में 33/11 केवी उपकेंद्र का निर्माण आदि शामिल हैं
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि वन रैंक-वन पेंशन की दशकों पुरानी मांग को हमारी ही सरकार ने पूरा किया है। अब तक वन रैंक-वन पेंशन के तहत 70 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि हमारी सरकार पूर्व सैनिकों को दे चुकी है। इसका लाभ उत्तराखंड के भी 75 हजार से ज्यादा पूर्व सैनिकों के परिवार को मिला है।
एशियन खेलों का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा, हाल ही में एशियन गेम्स समाप्त हुए हैं इसमें भारत ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पहली बार भारत के खिलाड़ियों ने शतक लगाया। 100 से अधिक मेडल जीतने का रिकॉर्ड बनाया है इस खेल में उत्तराखंड की बेटियां और बेटे भी शामिल थे। पीएम ने कहा कि हाल ही में देश ने लोकसभा और विधानसभा में 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने का बहुत बड़ा ऐतिहासिक फैसला लिया है। दूर पहाड़ों पर जो लोग रहते हैं हमने उनकी भी चिंता की इसलिए सिर्फ 5 वर्ष में देश में साढ़े 13 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए। ये इस बात का उदाहरण है कि भारत अपनी गरीबी मिटा सकता है।
ये दशक उत्तराखंड का दशक
प्रधानमंत्री मोदी ने फिर दोहराया कि इक्कीसवीं सदी का ये तीसरा दशक उत्तराखंड कादशक होने वाला है। पीएम ने कहा मेरा विश्वास है कि ये दशक उत्तराखंड का होने वाला है। उत्तराखंड विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचे और आप लोगों का जीवन आसान हो इसके लिए हमारी सरकार पूरी ईमानदारी से काम कर रही है। आदि कैलाश की तलहटी से मैं ये पूरे विश्वास के साथ कह रहा हूं।