सोनप्रयाग-गौरीकुंड मार्ग पर बड़ा हादसा, शटल वाहन नदी में गिरा, 13 का रेस्क्यू, 1 की तलाश जारी, तीन यात्री घायल

Share this news

RUDRAPRAYAG: केदारनाथ यात्रा मार्ग पर गौरीकुंड के पास बुधवार को बड़ा हादसा हो गया।  सोनप्रयाग से गौरीकुंड जा रहा यात्रियों का शटल वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में गिरा। हालांकि गनीमत रही कि हादसे में बड़ा नुकसान नहीं हुआ। सूचना मिलते ही रेस्क्यू एजेंसियों ने 13 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया। हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जबकि एक अभी लापता है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि बुधवार को सुबह 9 बजे के करीब यात्रियों का शटल वाहन सोनप्रयाग से गौरीकुंड जा रहा था। गौरीकुंड से एक किलोमीटर पहले वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे नदी की तरफ गिर गया। वाहन में विभिन्न राज्यों के 14 श्रद्धालु सवार थे जो श्री केदारनाथ दर्शन हेतु जा रहे थे। सूचना मिलते ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने रेस्क्यू शुरू करके घायलों को बाहर निकाला। 13 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है जिनमें से 3 लोगों की हालत गंभीर बनी है। जबकि एक व्यक्ति अभी भी लापता बताया जा रहा है जिसकी तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है। गंभीर रूप से घायलों को हेली एम्बुलेंस से हायर सेंटर भेजा जा रहा है।

बदरीनाथ हाइवे पर हादसा, एक की मौत

ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर धौलाधार के पास मंगलवार देर रात एक कार खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ तहसीलदार एसएस रावत मौके पर पहुंचे। मौके पर एक व्यक्ति मृत मिला है। उसके पास से जो आधारकार्ड  मिला है उस पर सूरज मदान पुत्र चरणजीत सिंह मदान निवासी चंडीगढ़ दर्ज है। घटना के सम्बद्ध में जांच की जा रही है, मृतक के परिजनों से भी संपर्क कर उन्हें घटना की जानकारी दी गई है।

 

 

 

 

(Visited 129 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In