38वें राष्ट्रीय खेल:16 साल के सूर्याक्ष ने दिखाया दम, पिछड़ने के बावजूद गजब की वापसी, बैडमिंटन सिगल्स फाइनल में पहुंचे

Share this news

DEHRADUN: 38वें राष्ट्रीय खेलों की बैमिंटन प्रतियोगिता में रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। सोमवार को मेंस सिंगल्स मुकाबले में उत्तराखंड को खुशखबरी मिली जब मात्र 16 साल के सूर्याक्ष रावत ने फाइनल में जगह बनाकर मेडल पक्का किया है। उन्होंने रोमांचक सेमीफाइनल में कर्नाटक के सनीथ दयानंद को  13-21, 22-20,21-19 से हराया।

परेड ग्राउंड के मल्टीपर्पज हॉल में खेल गए रोमांचक सेमीफइनल में 16 साल से सूर्याक्ष पहला गेम 13-21 से हार गए। लेकिन दूसरे गेम में जबरदस्त वापसी करते हुए सूर्याक्ष ने 22-20से जीत दर्ज कर ली। तीसरे गेम में एक वक्त सूर्याक्ष 19-15 से पिछड़ रहे थे, लेकिन एक के बाद एक 6 प्वांइंट हासिल करते हुए उन्होंने मैच अपने नाम किया और फाइनल में जगह बनाई। इससे पहले उन्होंने कर्नाटक के एस भार्गव और दर्शन पुजारी को हराकर अपनी क्षमता का लोहा मनवाया।

उधर वीमेंस डबल्स क्वार्टरफाइनल में उत्तराखंड की गायत्री रावत और मनसा रावत की जोड़ी ने केरल की पवित्रा नवीन व नयना एस की जोड़ी को 21-18, 21-19 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। यहां भी उत्तराखंड को मेडल की उम्मीदें हैं।

मिक्सड डबल्स में कुहू गर्ग, ध्रुव रावत की जोड़ी तमिलनाडु की सतीश-आध्या की जोड़ी से 21-9, 21-18 से हारकर बाहर हो गई। वीमेंस सिंगल्स क्वार्टरफाइनल में अदिति भट्ट हरियाणा की अनमोल खरब से 21-17, 21-18 से हार गई। इससे पहले रविवार को चिराग सेन भी अपना क्वार्टरफाइनल मैच हार गए थे।

(Visited 100 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In