अल्मोड़ा बस हादसे पर लिखा हैप्पी दीवाली, पौड़ी पुलिस ने मोहम्मद आमिर को किया गिरफ्तार

Share this news

PAURI: अल्मोड़ा के मर्चूला बस हादसे से पूरा प्रदेश गमगीन है। वही कुछ ऐसे भी असामाजिक लोग हैं जो इस हृदय. विदारक हादसे पर भी खुशी जता रहे हैं। पौड़ी पुलिस ने रामनगर के मोहम्मद आमिर को सांप्रदायिक भावना भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आमिर ने अल्मोड़ा हादसे के बाद अपने फेसबुक पर स्टेटस लगाया था, जिसमें लाशों की फोटो पर लिखा था हैप्पी दीवाली।

बता दें कि मर्चुला में हुए दर्दनाक हादसे में 36 लोगों ने जान गंवाई है। जबकि 24 लोग घायल हैं, जिनमें से 3 की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। प्रदेशभर में इस दुर्घटना से गम का माहौल है। राज्य सरकार ने भी राज्य स्थापना दिवस पर होने वाले रंगारंग कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। लेकिन इस बीच रामनगर के रहने वाले एक शख्स ने बहुत ही नीच हरकत की। मोहम्मद आमिर नाम के शख्स ने मर्चुला हादसे में डेडबॉडी की तस्वीरों को अपने फेसबुक स्टोरी पर लगाया और उसके साथ गाना लगाते हुए लिखा- हैप्पी दिवाली, होम डिलीवरी। इस घटिया करतूत पर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों ने आमिर की गिरफ्तारी के लिए धुमाकोट , बीरोंखाल, स्यूंसी में प्रदर्शन किया औऱ धुमाकोट थाने में शिकायत दर्ज कराई। स्थानीय लोगों ने बैजरो और आसपास के इलाकों में आमिर की प्रॉरपर्टी ध्वस्त करने की मांग की है।

इसका संज्ञान लेते हुए एसएसपी पौड़ी ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए जिसके बाद आमिर के खिलाफ सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने का अभियोग पंजीकृत किया गया। साक्ष्य संकलन और अन्य वैधानिक कार्यवाही करने के फलस्वरूप 5 नवंबर थानाध्यक्ष थैलीसैंण ने मोहम्मद आमिर को गिरफ्तार करके पौड़ी जेल भेज दिया गया है।

(Visited 1157 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In